जानकारी मिली है कि सोमवार शाम पानझोड़ा जंगल से सागवान के पेड़ों को काटकर उनके लट्ठे साइकिलों पर लादकर छह लकड़ी चोर बाताबाड़ी चाय बागान इलाके से गुजर रहे थे. उस समय खड़िया बंदर बीट के वनकर्मी वहां अपनी रूटीन गश्त पर निकले थे. वनकर्मियों की नजर इस पर पड़ी.
बीट ऑफिसर हरिपद शील की अगुवाई में चोरों का पीछा किया गया तो चोर अपनी अपनी साइकिलें व लकड़ियां छोड़कर भाग निकले. वनकर्मियों ने लकड़ियों एवं साइकिलों को जब्त करके खड़िया बंदर बीट कार्यालय लेकर गये. बीट ऑफिसर हरिपद शील ने बताया कि जब्त लकड़ियों की कीमत लगभग 50 हजार रुपये है. चालसा रेंज के अधिकारी पल्लव मुखर्जी ने बताया कि इस तरह की छापामारी जारी रहेगी. ताकि लकड़ियों की चोरी पर अंकुश लगाया जा सकें.