राज्य पंचायत विभाग के निर्देशानुसार अन्य जिलों की तरह उत्तर दिनाजपुर जिला पंचायत कार्यालय में सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार, चालू सितंबर में इस कार्य को शुरू किया गया है. जिले की 98 ग्राम पंचायतों में 1632 सीटें हैं. नौ पंचायत समितियों के लिए 287 सीटें और जिला परिषद के लिए 26 सीटें निर्धारित हैं.
सीटों की संख्या में घट-बढ़ की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि जनसंख्या के आधार पर सीटों के निर्धारण की प्रक्रिया 2013 के पंचायत चुनाव में ही पूरी कर ली गयी थी. सूत्र के मुताबिक, इस बार सिर्फ सीटों के क्रमानुरूप आरक्षण का निर्धारण किया जायेगा. इसी के साथ पंचायत प्रधान, उप प्रधान, पंचायत समिति, सभापति, उपसभापति, जिला परिषद के सभाधिपति और उप सभाधिपति का आरक्षण क्रम भी बदल जायेगा. जिला पंचायत अधिकारी राजेंद्र राज सुंदास ने उक्त बातों की पुष्टि करते हुए बताया कि 2013 के अनुसार सीटों की संख्या निर्धारित की जायेगी. हालांकि सीटों के स्वरूप में बदलाव होगा. इस बात की जानकारी मिलते ही सत्तासीन जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों ने संबंधित प्रखंड और पंचायत कार्यालयों में जाकर अपनी अपनी स्थिति की खोजबीन करना शुरू कर दी है.