11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैलगाड़ी से लेकर कुम्हार कला की दिखेगी झलक

मालदा : मालदा शहर के नामीगिरामी क्लब इस वर्ष कम खर्च में अनोखा व पौराणिक थीम को दर्शनार्थियों के समक्ष पेश करने जा रहे हैं. इन थीमों में ‘कुमोरपाड़ार गोरुर गाड़ी’ के साथ गंभीरा व मुखौटा कला शामिल है. इसके अलावा कई क्लबों द्वारा संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य पर जागरुकता प्रचार पूजा मंडप में किए जाएंगे. […]

मालदा : मालदा शहर के नामीगिरामी क्लब इस वर्ष कम खर्च में अनोखा व पौराणिक थीम को दर्शनार्थियों के समक्ष पेश करने जा रहे हैं. इन थीमों में ‘कुमोरपाड़ार गोरुर गाड़ी’ के साथ गंभीरा व मुखौटा कला शामिल है. इसके अलावा कई क्लबों द्वारा संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य पर जागरुकता प्रचार पूजा मंडप में किए जाएंगे. मालदा शहर के विनय सरकार रोड स्थित झंकार क्लब में इसबार का पूजा का थीम है रवींद्रनाथ ठाकुर रचित ‘कुमोरपाड़ार गोरुर गाड़ी, बोझाय करा कलसी हाड़ि’ इस थीम को सामने रखकर पूजा मंडप सज गया है.
शहर के प्रचीन क्लबों में झंकार क्लब की दुर्गा पूजा का विशेष स्थान है. इसबार इस क्लब की पूजा 69 वर्ष में कदम रखा. पूजा मंडप व प्रतिमा का निर्माण सुकुमार पंडित ने किया है. पूजा मंडल का निर्माण बैलगाड़ी की तर्ज पर किया जा रहा है. इस बैलगाड़ी पर विराजमान होंगी मां दुर्गा. मूर्तिकार सुकुमार पंडित ने बताया कि पूजा मंडप व आसपास का माहौल एक कुम्हार पाड़ा के माहौल जैसा ही होगा. मंडप में हांडी व कलसी के अलावा कुम्हारों के 24 मॉडल, 52 घोड़े, 14 मछलियां व 50 से अधिक लालटेन.

क्लब के सचिव भास्कर राय ने बताया कि मिट्टी की कलाकारी लगभग विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गया है. इस उद्योग को बचाने के लिए ही कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर रचित कुमोरपाड़ार गोरुर गाड़ी की थीम पर मंडप की सजावट की जा रही है एवं प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है.

इधर, हैदरपुर इलाके के अग्रणी क्लब की पूजा का थीम है मुखौटा व गंभीरा उद्योग. यह भी प्राचीन क्लबों में आता है. यह क्लब 1950 में बना था. इसबार इनकी पूजा का थीम है गंभीरा व मुखौटा कला. पूरा पूजा मंडप में मालदा के प्राची ऐतिहासिक कला व मुखौटा कला प्रदर्शित की जाएगी. यहां देवी प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं सत्यजीत राय. महेशमाटी इलाके के अभियान संघ इसबार शिक्षा, स्वास्थ्य का विकास, संस्कृति चर्चा को थीम बनाते हुए पूजा का आयोजन किया है. क्लब सचिव गोपाल घोष ने बताया कि 1960 में स्थापित इस क्लब के पूजा में हमेशा ही अनोखा आकर्षण रहता है. आमलोगों को शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें