गिरफ्तार जकीउल शेख व सनाउल शेख अंतरराज्यीय बाइक तस्कर गिरोह के साथ भी जुड़े हुए हैं. बुधवार को तीनों को मालदा जिला अदालत में पेश किया जायेगा.
Advertisement
डकैती से पहले ही तीन बदमाश गिरफ्तार
मालदा : इंगलिशबाजार थाने की पुलिस ने डकैती की एक योजना को नाकामयाब कर दिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने डकैत गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच लिया. घटना मंगलवार रात मालदा एयरपोर्ट गेट इलाके में घटी. पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक रॉड, दो […]
मालदा : इंगलिशबाजार थाने की पुलिस ने डकैती की एक योजना को नाकामयाब कर दिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने डकैत गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच लिया. घटना मंगलवार रात मालदा एयरपोर्ट गेट इलाके में घटी. पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक रॉड, दो हंसुआ व नायलन की रस्सी बरामद हुई है.
एसआइ सत्य भट्टचार्य के नेतृत्व में इंगलिशबाजार थाना पुलिस टीम ने अभियान चलाया. एसआइ ने बताया कि डकैती की मकसद से तीन लोग एयरपोर्ट के निकट इकट्ठे हुए थे. पुलिस को देख कर ही तीनों भागने की कोशिश करने लगे, तभी पुलिस को शक हुआ. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वैष्वनगर थाने के गदीपाड़ा के निवासी जकीउल शेख (22), सनाउल शेख (21) व इंग्लिशबाजार थानांतर्गत झलझलिया निवासी शिबु साहा के रूप में हुई है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मालदा शहर के किसी घर या शॉपिंग मॉल में डकैती की मकसद से ही ये लोग इकट्ठे हुए थे.
गिरफ्तार जकीउल शेख व सनाउल शेख अंतरराज्यीय बाइक तस्कर गिरोह के साथ भी जुड़े हुए हैं. बुधवार को तीनों को मालदा जिला अदालत में पेश किया जायेगा.
मिड डे मील में हिल्सा का स्वाद : कूचबिहार के टाउन हाइस्कूल में मिड-डे मील में हिल्सा मछली का झोर व कच्चू पत्ता के साथ पकी हिल्सा परोसी गयी. इसके अलावा हिल्सा के कई अन्य पकवान भी परोसे गये. जिसका बच्चों ने मजे से लुप्त उठाया. दरअसल बाजार में सस्ते में हिल्सा मछली मिल रही है. इस मौके को आम गृहस्थ से लेकर स्कूल प्रबंधन तक कोई भी नहीं खोना चाहता है. ऐसे में स्कूल के मिड-डे मील के मेन्यू में हिल्सा के स्वाद ने सभी का ध्यान खींचा. हिल्सा परोसे जाने से छात्र-छात्राओं में खुशी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement