दार्जिलिंग. गोरामुमो वार्ता में विश्वास करता है इसलिए आगामी 12 सितम्बर को बंगाल सरकार द्वारा बुलायी गयी बैठक में वह हिस्सा लेगा. पार्टी के प्रवक्ता नीरज जिम्बा ने रविवार को यह बात कही. रविवार को टेलिफोनिक बातचीत में नीरज जिम्बा ने साफ तौर पर कहा, पिछले 29 अगस्त को कोलकाता के नवान्न में आयोजित बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने गोर्खालैंड राज्य की मांग उठायी थी. यह पहली बार हुआ कि नवान्न में गोर्खालैंड राज्य को लेकर आवाज उठाई गई. जिम्बा ने बताया कि 12 सितम्बर को सिलीगुड़ी की उत्तरकन्या में होने वाली बैठक में गोरामुमो अवश्य हिस्सा लेगा.
नीरज जिम्बा ने कहा, सुनने में आ रहा है कि 12 सितंबर की बैठक में विमल गुरुंग ने भी भाग लेने की इच्छा जताई है. यह अच्छी बात है. राज्य सरकार को भी विमल गुरुंग को बैठक में बुलाना चाहिए. एक प्रश्न के उत्तर में जिम्बा ने कहा कि हम लोग दो-तीन बार की बैठकों को देखेंगे. उसके बाद भी बैठक यदि सकारात्मक नहीं रही तो केन्द्र सरकार से त्रिपक्षीय वार्ता की मांग की जायेगी. उन्होंने कहा कि बंद जनता का है इसलिए बंद वापस लेने के लिये हमें अनुकूल माहौल बनाना होगा.