14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन मंत्री गौतम देव का बर्थडे मना कांग्रेस पार्षद सुजय घटक के घर

सिलीगुड़ी. राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री सह दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के अध्यक्ष गौतम देव का बर्थडे रविवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के 16 नंबर वार्ड के कांग्रेस पार्षद सुजय घटक उर्फ काला दा के घर पर मना. श्री देव को आज अचानक अपने घर पर देखकर श्री घटक काफी उत्साहित हुए और उन्हें […]

सिलीगुड़ी. राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री सह दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के अध्यक्ष गौतम देव का बर्थडे रविवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के 16 नंबर वार्ड के कांग्रेस पार्षद सुजय घटक उर्फ काला दा के घर पर मना. श्री देव को आज अचानक अपने घर पर देखकर श्री घटक काफी उत्साहित हुए और उन्हें मंत्रीजी का बर्थडे भी याद आ गया. श्री घटक ने हाथोंहाथ केक मंगवाया. मंत्री गौतम देव भी सुजय के हाथ से केक खाकर काफी प्रफुल्लित हुए. सुजय ने श्री देव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी.

हुआं यूं कि इन दिनों कांग्रेस नेता सुजय घटक डेंगू के डंक की पीड़ा झेल रहे हैं. यह खबर सुनने के बाद ही मंत्री गौतम देव अपने को रोक नहीं सके और श्री घटक का हालचाल लेने उनके घर जा पहुंचे. श्री देव का कहना है कि मैंने सोचा भी नहीं था कि मेरा जन्मदिन आज इस तरह मनेगा. उनका कहना है कि मैं सुजय के बीमारी का हालचाल लेने आया था और उसने मेरा जन्मदिन इस तरह मनाकर मुझे केवल उत्साहित ही नहीं किया है, बल्कि इस दिन को उसने मेरे जीवन का यादगार दिन बना दिया.

काला दा इन दिनों डेंगू से पीड़ित हैं. जांच रिपोर्ट एनएस-1 पॉजेटिव आया है. हालांकि मैक अलाइजा टेस्ट रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी है. यह रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पायेगी कि काला दा डेंगू से पीड़ित हैं या नहीं. शनिवार को ही सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने भी काला दा का हालचाल लिया था.
मंत्री के सुजय घटक के घर पहुंचने से अटकलें तेज
मंत्री गौतम देव के कांग्रेस पार्षद सुजय घटक उर्फ काला दा के पहुंचने से सिलीगुड़ी में राजनैतिक अटकलें तेज हो गयी है. राजनैतिक विश्लेषकों की मानें तो बीमार पड़े काला दा की सुध लेना गौतम देव की राजनैतिक हमदर्दी है. वैसे भी 2015 में सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में तृकां को वाम-कांग्रेस गठबंधन से मुंह की खानी पड़ी थी और निगम पर किसी भी तरह कब्जा करने के तृकां सुप्रीमो ममता बनर्जी के कड़े निर्देश के बावजूद गौतम देव जोड़-तोड़ वाली गणित की राजनीति में फिसड्डी साबित हुए. श्री देव ने सुजय घटक समेत कांग्रेस के चार पार्षदों, भाजपा के दो पार्षदों तथा कुछ वाम पार्षदों को तृकां में मिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर एक कर दिया था लेकिन कोई उन्हें कोई राजनैतिक फायदा नहीं मिला. बाद में इसी साल के शुरू में जब काला दा ने वाम-कांग्रेस गठबंधन वाले निगम बोर्ड की तीन नंबर बोरो कमेटी के चेयरपर्सन से इस्तीफा दिया तब एकबार फिर तृकां को निगम बोर्ड पर दखल करने के लिए ऑक्सीजन मिला. लेकिन सुजय समेत अन्य तीनों कांग्रेस पार्षदों पर श्री देव का कोई भी राजनैतिक दांव-पेच नहीं चला. सिलीगुड़ी नगर निगम पर दखल को लेकर तृकां द्वारा ढाई साल से बार-बार की जा रही राजनैतिक उठा-पटक को देखकर राजनीति के माहिर सुजय दा के घर गौतम देव के जाने को राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें