11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकृति का कहर: ओल्ड मालदा के सरकारी अस्पताल में घुसा पानी

मालदा : मालदा जिले में बाढ़ की स्थिति में सुधार के कोई संकेत नहीं मिल रहे. उलटे अब महानंदा के साथ-साथ गंगा का जलस्तर भी नये सिरे से बढ़ने से जिले के निवासियों की चिंता बढ़ने लगी है. महानंदा नदी का का जलस्तर बढ़ने से मंगलवार सुबह ओल्ड मालदा ब्लॉक का मौलपुर ग्रामीण अस्पताल जलमग्न […]

मालदा : मालदा जिले में बाढ़ की स्थिति में सुधार के कोई संकेत नहीं मिल रहे. उलटे अब महानंदा के साथ-साथ गंगा का जलस्तर भी नये सिरे से बढ़ने से जिले के निवासियों की चिंता बढ़ने लगी है. महानंदा नदी का का जलस्तर बढ़ने से मंगलवार सुबह ओल्ड मालदा ब्लॉक का मौलपुर ग्रामीण अस्पताल जलमग्न हो गया. हालात को देखते हुए नीचे भर्ती मरीजों को दूसरी मंजिल पर भेज दिया गया. इधर, इंगलिशबाजार ब्लॉक के मानिकपुर इलाके के कालिंद्री नदी में गंगा का पानी घुसना शुरू हो गया है. यह पानी आसपास के इलाकों में फैलने से स्थानीय लोग आतंकित हैं.
सिंचाई विभाग के सूत्रों के मुताबिक महानंदा का जलस्तर 23.48 मीटर और गंगा का जलस्तर 24.65 मीटर तक पहुंच गया है. इस वजह से जिले में कई और इलाके बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. ओल्ड मालदा ब्लॉक के नारायणपुर, नलडूबी इलाके में एनएच 34 बेहुला के पानी से जलमग्न है. पुलिस-प्रशासन वहां वाहनों की यातायात पर नजर रख रहे हैं.

ओल्ड मालदा ब्लॉक के बीएमओएच सौभिक दास ने बताया कि मौलपुर ग्रामीण अस्पताल में 23 मरीजों को दूसरी मंजिल पर भेजा गया है. गंभीर रूप से बीमार मरीजों को मालदा मेडिलक कॉलेज रेफर किया जा रहा है. इसके अलावा जिनकी स्थिति में सुधार है उन्हें छुट्टी दी जा रही है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.भारत-बांग्लादेश सीमा के बाढ़ग्रस्त इलाकों में बीएसएफ जवान डटे हुए हैं. ओल्ड मालदा ब्लॉक के मुचिया, बामनगोला समेत कई सीमावर्ती इलाकों में पानी में खड़े होकर जवान सीमा की निगरानी कर रहे हैं. इंगलिशबाजार नगरपालिका क्षेत्र के 29 में से 11 वार्डों में अब तक महानंदा नदी का पानी घुस चुका है. ओल्ड मालदा नगरपालिका के 20 वार्डों में 15 वार्ड जलमग्न हैं. राहत और बचाव का कार्य जारी है. शहरी इलाके के अलावा चांचल महकमा इलाकों में बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए जिल प्रशासन ने व्यवस्था की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें