14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैसला: उत्तर बंगाल में 15 थानों का बढ़ा दर्जा, डुवार्स के तीन अन्य की भी बढ़ी महत्ता, आइसी स्तर के अधिकारी होंगे नियुक्त

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल के चार जिलों में स्थित 15 थानों का दर्जा बढ़ाने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. जलपाईगुड़ी जिले के चार थानों का दर्जा भी बढ़ा दिया जायेगा. सिलीगुड़ी के नजदीक राजगंज थाना यह दर्जा पाने के बाद सबसे बड़ा थाना होगा. इस थाने के कार्य क्षेत्र का दायरा करीब 614 वर्ग […]

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल के चार जिलों में स्थित 15 थानों का दर्जा बढ़ाने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. जलपाईगुड़ी जिले के चार थानों का दर्जा भी बढ़ा दिया जायेगा. सिलीगुड़ी के नजदीक राजगंज थाना यह दर्जा पाने के बाद सबसे बड़ा थाना होगा. इस थाने के कार्य क्षेत्र का दायरा करीब 614 वर्ग किलोमीटर होगा. इस थाना क्षेत्र की आबादी तीन लाख 73 हजार 776 है. पश्चिम बंगाल पुलिस निदेशालय द्वारा जारी निर्देशानुसार, जलपाईगुड़ी जिले में चार, उत्तर दिनाजपुर जिले में चार, दक्षिण दिनाजपुर जिले में तीन तथा मालदा जिले में चार थानों का दर्जा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए निदेशालय द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है.
पुलिस मुख्यालय के आइजी आनंद कुमार ने इस आशय का पत्र राज्य के गृह तथा पहाड़ मामलों के संयुक्त सचिव को भेज दिया है. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक इन सभी थाने में ऑफिसर इंचार्ज यानी ओसी स्तर के अधिकारी बैठते हैं. अब यहां इंस्पेक्टर इंचार्ज यानी आइसी स्तर के अधिकारी नियुक्त होंगे. जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार, राजगंज, नागराकाटा तथा मेटेली थाने का दर्जा बढ़ाया जा रहा है. इसमें राजगंज थाने का इलाका सबसे अधिक है, जबकि सबसे कम इलाका मेटेली थाना के अधीन है.

राजगंज के बाद मालबाजार थाने का कार्यक्षेत्र सबसे अधिक है. इस थाने का कार्यक्षेत्र 548 वर्ग किलोमीटर है तथा यहां की आबादी तीन लाख 24 हजार 774 है. नागराकाटा थाने का कार्य क्षेत्र 397 वर्ग किलोमीटर है और इस थानाक्षेत्र की आबादी एक लाख 27 हजार 397 है. मेटेली थाना क्षेत्र की आबादी मात्र एक लाख 17 हजार 540 है. उत्तर दिनाजपुर जिले में ईटाहार, ग्वालपोखर, चाकुलिया तथा हेमताबाद थाने का दर्जा बढ़ाया जा रहा है. ईटाहार थाने का कार्यक्षेत्र करीब 372 वर्ग किलोमीटर है और यहां की आबादी तीन लाख तीन हजार 678 है. आबादी के मामले में ग्वालपोखर थाने में कुल तीन लाख 26 हजार 120 लोगों की आबादी है, जबकि इसका कार्यक्षेत्र 355 वर्ग किलोमीटर है. चाकुलिया थाना क्षेत्र की आबादी दो लाख 51 हजार 252 है तथा इसका कार्यक्षेत्र करीब 298 किलोमीटर है. सबसे छोटा थाना इलाका हेमताबाद है. करीब 151 वर्ग किलोमीटर इसका कार्यक्षेत्र है और यहां की आबादी एक लाख 42 हजार है.
दक्षिण दिनाजपुर जिले में तीन ओसी थाना का दर्जा बढ़ा कर आइसी थाना किया जा रहा है. इसमें तपन थाना इलाका सबसे बड़ा है. तपन थाना क्षेत्री की आबादी दो लाख 50 हजार 504 है तथा कार्यक्षेत्र करीब 441 वर्ग किलोमीटर है. दूसरे स्थान पर कुमारगंज थाना क्षेत्र है. इसकी आबादी एक लाख 69 हजार 102 है. जिले का सबसे छोटा थाना हिली का कार्य क्षेत्र करीब 88 वर्ग किलोमीटर है और इस थाना क्षेत्र की आबादी 83 हजार 754 है. मालदा जिले में चार थानों का दर्जा बढ़ाया जा रहा है. इसमें सबसे बड़ा थाना गाजोल है. इसका कार्यक्षेत्र करीब 513 वर्ग किलोमीटर है, जबकि आबादी तीन लाख 43 हजार 959 है. क्षेत्रफल के मामले में वामनगोला थाने का स्थान दूसरा है. इस का कार्यक्षेत्र 306 वर्ग किलोमीटर और आबादी एक लाख 43 हजार 874 है. मानिकचक थाना का कार्यक्षेत्र 226 वर्ग किलोमीटर तथा आबादी एक लाख 79 हजार 540 एवं रतुआ थाना का कार्यक्षेत्र 225 वर्ग किलोमीटर तथा आबादी एक लाख 36 हजार 717 है. पुलिस निदेशालय ने इन थानों में आइसी पद के लिए 50 इंस्पेक्टरों के नाम की एक सूची भी बनायी है. इन्हीं में से कुछ अधिकारियों का चुनाव कर इन थानों का आइसी बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें