उन्होंने बताया कि दिल्ली में आंदोलन के लिए उनका संगठन पूरी तरह से तैयार है. गोरखा जनकल्याण मंच के दिल्ली शाखा के अध्यक्ष सुषम छेत्री के साथ आंदोलन के विषय में टेलीफोन पर बातचीत हुई है. सुषम छेत्री ने भी इस फैसले की सराहना की. सुषम छेत्री ने बताया है कि अनशन दिल्ली के कहां पर आयेाजित किया जायेगा, इसको लेकर प्रशासन के साथ बातचीत करेंगे. सुषम छेत्री ने सभी लोगों को इस आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया है.
गोरखा जनकल्याण मंच के कृष्ण माया छेत्री ने सिक्किम जाने वाली मालवाहक गाड़ियों पर समतलवासियों के हमले की उन्होंने कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर मंगलवार को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट इलाके के सभी थानों में ज्ञापन प्रदान किया गया. ज्ञापन के जरिये दी गयी समय-सीमा के अंदर अगर उचित कदम नहीं उठाया गया, तो आने वाले दिनों में हरिमया छेत्री मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एक प्रतिरोध कमेटी गठित की जायेगी. इस कमेटी के सदस्य दिनरात सभी मालवाहक वाहनों पर निगरानी रखेंगे.