सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के निकट उत्तरायण स्थित हेल्थ केयर सेंटर नेवटिया गेटवेल में आज से स्ट्रोक क्लिनिक चालू हो गया. इसका उद्घाटन दार्जिलिंग के सीएमओएच डॉ सुबीर भौमिक की मौजूदगी में किया गया.
उत्तर बंगाल में ब्रेन स्ट्रोक के इलाज के लिए पहली बार ऐसा क्लिनिक खोला गया है. नेवटिया गेटवेल के सीनियर कंसलटेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ जयदीप दे ने ब्रेन स्ट्रोक के कारण, उसकी रोकथाम व इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि दुनियाभर में मौत का दूसरा कारण है ब्रेन स्ट्रोक. मरीजों में स्ट्रोक के लक्षण पाये जाने के बाद यहां उसके इलाज व रोकथाम के उपायों के बारे में मरीज व उनके परिजनों को जानकारी दी जायेगी. इस क्लिनिक में एक स्ट्रोक टीम हमेशा अपना काम तत्परता से करेगी. इस टीम में न्यूरो विशेषज्ञ, आपातकालीन फिजीशियन, क्रिटिकल केयर फिजीशियन, रेडियोलॉजिस्ट, न्यूरो सर्जन, कार्डियोलॉजिस्ट, नर्स, न्यूरो साइको थेरेपिस्ट व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं.