निगम आयुक्त श्री कादरी ने वाटर विभाग, इलेक्ट्रिकल विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, सफाइ विभाग के कर्मियों से उनके कार्य संबंधित जानकारियां लीं. उन्होंने सफाई विभाग के कर्मियों से विभिन्न वार्डो में सफाई की स्थिति, प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मियों की संख्या, सफाई संशाधनों की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने वाटर विभाग से निगम इलाकों में पेयजल संबंधी स्थिति की जानकारी ली.
कहां नये कनेक्शन लगाने हैं, निगम के किन रिजर्वरों की क्या स्थिति है, निर्माणाधिन रिजर्वरों की स्थिति, कहां कितने नये रिजर्वर बनाये जायेंगे आदि की जानकारी ली. निगम अंतर्गत किस स्थान पर कितने हाइ मास्ट लाइट लगाये जाने हैं. खराब लाइटों की रख रखाव आदि की जानकारी ली. इंजीनियिरिंग विभाग के कर्मियों के बारे में उनके रूटीन वर्क और संशाधनों आदि की जानकारी ली.