13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम अधिकारियों, कर्मियों संग आयुक्त ने की बैठक

आसनसोल: नगर निगम मुख्यालय के एक्सक्यूटिव हॉल में नवनियुक्त निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी ने निगम अधिकारियों, सभी विभागीय कर्मचारियों के साथ औपचारिक बैठक मंगलवार को की. अवसर पर कार्यालय अधीक्षक तरूण बनर्जी, सहायक अभियंता आरके श्रीवास्तव, सहायक अभियंता संतोष कुमार, सहायक अभियंता उज्जवल बनर्जी, अमित चटर्जी, एसपी कोनार, नयन नस्कर, एसआइ जयंत मुखर्जी, एसआइ […]

आसनसोल: नगर निगम मुख्यालय के एक्सक्यूटिव हॉल में नवनियुक्त निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी ने निगम अधिकारियों, सभी विभागीय कर्मचारियों के साथ औपचारिक बैठक मंगलवार को की. अवसर पर कार्यालय अधीक्षक तरूण बनर्जी, सहायक अभियंता आरके श्रीवास्तव, सहायक अभियंता संतोष कुमार, सहायक अभियंता उज्जवल बनर्जी, अमित चटर्जी, एसपी कोनार, नयन नस्कर, एसआइ जयंत मुखर्जी, एसआइ राजश्री भटटाचार्य, एसआइ कृष्ण प्रसन्न घोष, एसआइ स्वपन मित्र, एसआइ शुशांत कुमार श्याम आदि उपस्थित थे.

निगम आयुक्त श्री कादरी ने वाटर विभाग, इलेक्ट्रिकल विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, सफाइ विभाग के कर्मियों से उनके कार्य संबंधित जानकारियां लीं. उन्होंने सफाई विभाग के कर्मियों से विभिन्न वार्डो में सफाई की स्थिति, प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मियों की संख्या, सफाई संशाधनों की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने वाटर विभाग से निगम इलाकों में पेयजल संबंधी स्थिति की जानकारी ली.

कहां नये कनेक्शन लगाने हैं, निगम के किन रिजर्वरों की क्या स्थिति है, निर्माणाधिन रिजर्वरों की स्थिति, कहां कितने नये रिजर्वर बनाये जायेंगे आदि की जानकारी ली. निगम अंतर्गत किस स्थान पर कितने हाइ मास्ट लाइट लगाये जाने हैं. खराब लाइटों की रख रखाव आदि की जानकारी ली. इंजीनियिरिंग विभाग के कर्मियों के बारे में उनके रूटीन वर्क और संशाधनों आदि की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें