आसनसोल. आसनसोल नगर निगम प्रशासन ने कालीपहाड़ी के निकटवर्ती घाघरबुड़ी मंदिर को नया लुक देने के लिए एक करोड़ रुपये की लागत से बनी योजना को मंजूरी दी है. अपने कक्ष में मेयर जितेन्द्र तिवारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अगामी दो महीने में यह कार्य शुरू हो जायेगा. सनद रहे कि आसनसोल नगर निगम इलाके में कल्याणोश्वरी तथा डिसरगढ़ छिन्न मष्स्तिका मंदिर की प्रतिस्पर्धा में घाघरबुड़ी मंदिर का क्रेज लगातार बढ़ रहा है.
इसका मुख्य कारण आसनसोल शहर के नजदीक होना तथा नेशनल हाइवे दो के किनारे होना है. हर दिन खास कर मंगलवार, शनिवार तथा रविवार को यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होती है. मंदिर परिसर में लगA के दौरान शादी करनेवालों की भीड़ लगी रहती है. इसके कारण मंदिर परिसर में सक्रिय समितियां भी इसके विकास में सक्रिय है. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने इसके विकास की योजना बनायी है. मेयर श्री तिवारी ने कहा कि इसके लिए एक करोड़ रूपये की राशि की मंजूरी दी गयी है. इस स्थल पर अनेवाले बच्चों के लिए खेलने के लिए कोई स्थल नहीं है. उनके लिए यहां पार्क बनाने की योजना है. ताकि वे इसके माध्यम से मनोरंजन कर सके.
उन्होंने कहा कि इस मंदिर परिसर में पर्यटन विकास की काफी संभावना है. लेकिन यहां दूर-दराज से आनेवाले लोगों के ठहरने के लिए कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है. नगर निगम के स्तर से यहां गेस्ट हाउस का निर्माण किया जायेगा. दूर से आनेवाले सैलानी इसका उपयोग कर सकेंगे. साथ ही मंदिर परिसर में प्रकाश् की पूरी व्यवस्था की जायेगी.
उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में स्थित दर्जनों स्टॉल अपनी सुविधा के अनुसार बनाये गये हैं. इसके कारण यहां अराजकता दिखती है. इससे इसका सौंदर्यीकरण भी नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि सभी स्टॉलों को व्यवस्थित रूप दिया जायेगा तथा पेयजल तथा सामान्य पा नी की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी. ताकि श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा.
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि शहर के ऐतिहासिक तथा पर्यटन संभावना वाले स्थलों के विकास के लिए नगर निगम प्रशासन के स्तर से लगातार पहल की जा रही है. श्हर के निवासियों तथा दूसरे शहरों से आये लोगों के लिए इन स्थलों के भ्रमण के लिए नगर निगम प्रशसन के स्तर से बस सेवा भी शुरू की गयी है.