11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने चांदमारी रेलवे कॉलोनी में डकैती की योजना को किया नाकाम, सात गिरफ्तार

ये सारे आरोपी आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के रेलपार इलाके के विभिन्न जगहों के निवासी हैं.

आसनसोल. आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के चांदमारी रेलवे कॉलोनी में इलाके में डकैती की योजना को पुलिस ने नाकाम कर दिया. कांड को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने सात आरोपियों मोहम्मद वसीम अकरम उर्फ गोल्डन (33), मोहम्मद आबिद उर्फ टाइगर (24), असगर कुरैसी (28), मुमताज कुरैशी उर्फ मीनू (37), मोहम्मद जाहिद उर्फ लंगड़ा (29), मोहम्मद छोटू उर्फ शमशाद (25), मोहम्मद सरफुद्दीन खान उर्फ छोटू (20) को पकड़ लिया. ये सारे आरोपी आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के रेलपार इलाके के विभिन्न जगहों के निवासी हैं. इनके कुछ साथी भागने में सफल रहे. प्राथमिक पूछताछ में इन लोगों ने कबूल किया कि चांदमारी रेलवे कॉलोनी में डकैती करने के उद्देश्य से रेलपार लोको मस्जिद के निकट रानी झांसी मैदान में वे जमा हुए थे. उसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. जहांगीरी मोहल्ला टीओपी के पुलिस अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार मंडल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आसनसोल नॉर्थ थाने में कांड संख्या 250/24 में आइपीसी की धारा 399/402 के तहत मामला दर्ज हुआ. सभी आरोपियों को रविवार को अदालत में चालान किया गया, जहां उनकी जमानत याचिका खारिज हो गयी और सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें