इन सभी की चिकित्सा मामला मेडिकल कॉलेज में चल रही है. बृहस्पतिवार रात को यह घटना कालियाचक थाना के राजनगर ग्राम पंचायत के अधीन 16 माइल इलाके में घटी है. छात्रा के परिवार वालों ने राहुल शेख, शाहजहां शेख एवं इलियास शेख सहित 10 लोगों के खिलाफ कालियाचक थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मारपीट में छात्रा सेरिना खातून (16) , उसके पिता बादशाह शेख (50), चाचा मुख्तार शेख (40), चाची फूलन बीबी (35) तथा बहन हमिदा खातून (14) घायल हो गई है.
पीड़ित छात्रा का कहना है कि राहुल जोर-जबरदस्ती उससे शादी करना चाह रहा है. वह कई बार उसको झिड़क चुकी है. उसके बाद भी वह अपने दोस्तों के साथ घर आ गया और पूरे परिवार के साथ मारपीट की. 10 से 12 लड़के घर आये थे. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गये. उसके बाद सभी युवक फरार हो गये. पीड़िता के परिवार वालों का कहना है कि बदमाशों ने अगवा करने की धमकी दी है. पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है. डीएसपी दिलीप हाजरा का कहना है कि सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.