17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी के नीचे दब कर रह गया है प्राचीन इतिहास

बालूरघाट: अचानक बीच में ही खनन कार्य बंद हो जाने से 2500 सौ साल पुराने इतिहास से परदा नहीं उठ पा रहा है.जिले के बानगढ़ की अपनी एक ऐतिहासिक महत्ता है. आर्कोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआइ)की माने तो इस धरती की नीचे 2500 साल पुराना इतिहास दबा हुआ है. एक बार खुदाइ हो जाये तो […]

बालूरघाट: अचानक बीच में ही खनन कार्य बंद हो जाने से 2500 सौ साल पुराने इतिहास से परदा नहीं उठ पा रहा है.जिले के बानगढ़ की अपनी एक ऐतिहासिक महत्ता है. आर्कोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआइ)की माने तो इस धरती की नीचे 2500 साल पुराना इतिहास दबा हुआ है. एक बार खुदाइ हो जाये तो यहां से पाल,सेन और मौर्य वंश के इतिहास की जानकारी मिल सकेगी. लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि आज भी यहां का खनन काम खत्म नहीं हुआ है. इसको बीच में ही रोक दिया गया है.

इसको लेकर इलाका वासियों में भी रोष है. दक्षिण दिनाजपुर जिला हेरीटेज सोसायटी के सचिव समित घोष का कहना है कि बानगढ़ के संरक्षण की काफी आवश्यकता है. पूरे उत्तर बंगाल इससे प्राचीन अवशेष कहीं भी नहीं है. कई बार यहां की खुदाइ की गयी और इससे काफी ऐतिहासिक जानकारी मिली. वर्तमान में खुदाइ को रोक दिया गया है. जिसकी वजह से बानगढ़ का इतिहास आज भी मिट्टी में ही दबा हुआ है. उन्होंने प्रशासन से यहां फिर से खुदाइ शुरू करने की मांग की है.


बानगढ़ जिले के गंगारामपुर ब्लॉक के शिवबाड़ी इलाके में स्थित है.कलकत्ता विश्विद्यालय के तत्कालीन अध्यक्ष कृष्ण गोविंद गोस्वामी ने 1938 से लेकर 1941 तक यहां खुदाइ करवायी थी. 141 एकड़ इलाके में मिट्टी का एक बड़ा टिला यहां बन गया है. एएसआइ ने करीब 1000 एकड़ जमीन की पहचान अनुशंधान कार्यों के लिए की है.जब यहां जांच शुरू की गयी तो प्राचीन पाल,सेन और मौर्य वंश के अवशेष यहां पाए गए.उन सभी अवशेषों को फिलहाल बालुरघाट के म्यूजियम में रखा गया है.यहां कभी बाली राजा राज करते थे. उनकी मौत के बाद उनके बेटे बान ने राजपाट संभाला. उन्हीं के नाम पर इस स्थान का नाम बानगढ़ पड़ा. यहां मौर्य शासन काल में बने दीवार,तांबे की मुद्राएं मिली है. इसके अलावा पाल युग के मंदिर के अवशेष मिले. अब खनन बंद होने से यहां अवैध कब्जा भी शुरू हो गया है. आगे भी यदि यही स्थिति बनी रही तो पूरी जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा हो जायेगा और इतिहास भी मिट्टी के नीचे ही दबा रह जायेगा. स्थानीय लोगों ने पूरे इलाके में बाउंडरी वाल बनाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें