वहीं साइंस स्ट्रीम में शमशाद आलम ने 458 अंकों के साथ प्रथम, अनमोल वर्मा ने 454 अंकों के साथ दूसरा व सौरव शर्मा ने 449 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. सभी छात्रों ने इस बार बेहतर नतीजे हासिल किये हैं. यह जानकारी स्कूल के कोऑर्डिनेटर भवानी शंकर सिंह व सचिव विनोद कांकरिया ने दी.
Advertisement
आदर्श अग्रवाल बना कोलकाता टॉपर
कोलकाता: श्री जैन विद्यालय, कोलकाता के छात्र आदर्श अग्रवाल ने उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजों में भारी सफलता हासिल की है. यह छात्र राज्य भर में चौथा टॉपर व कोलकाता का प्रथम टॉपर बना है. इस छात्र ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. कुल 486 अंकों के साथ परीक्षा पास की है. अभिभावकों को […]
कोलकाता: श्री जैन विद्यालय, कोलकाता के छात्र आदर्श अग्रवाल ने उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजों में भारी सफलता हासिल की है. यह छात्र राज्य भर में चौथा टॉपर व कोलकाता का प्रथम टॉपर बना है. इस छात्र ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. कुल 486 अंकों के साथ परीक्षा पास की है.
अभिभावकों को दिया सफलता का श्रेय : इस छात्र का कहना है कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत व अपने अभिभावकों को देता है. वह लगातार 4-5 घंटे पढ़ाई करता था. उसके अभिभावक हमेशा उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. स्कूल में भी उसके हेडमास्टर व टीचर उसे पढ़ाई के लिए व अन्य प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं. गुरुजन व बड़ों के आशीर्वाद से वह आगे भी अच्छे अंकों के साथ उच्च शिक्षा में सफलता हासिल करेगा. नतीजे से वह बहुत खुश है. इस विषय में श्री जैन विद्यालय के हेडमास्टर अरुण तिवारी व को-अाॅर्डिनेटर बीएस सिंह ने कहा कि यह छात्र पढ़ाई में हमेशा टॉप पर रहता है. स्कूल की कई प्रतियोगिताओं में भी काफी सक्रिय रहता है. वह बच्चा बहुत साधारण परिवार का है, लेकिन इसमें सीखने व आगे बढ़ने की काफी ललक है. यह बहुत आगे जायेगा. उसके टॉप करने पर पूरे स्कूल को काफी खुशी है. वह कोलकाता का टॉपर है, अब दूसरे छात्रों को भी उसे देखकर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी.
श्री जैन विद्यालय का नतीजा : कुल 484 छात्रों ने परीक्षा दी थी, सभी उत्तीर्ण हुए. 25 छात्रों ने 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक हासिल किये. 206 छात्रों ने 80 से 89 प्रतिशत अंक हासिल किये. यहां के 475 छात्रों ने प्रथम श्रेणी के अंक हासिल किये. स्कूल के 11 छात्रों ने अकाउन्टैन्सी में 100 प्रतिशत अंक हासिल किये. इसमें कॉमर्स में आदर्श अग्रवाल ने 486 अंकों के साथ प्रथम, उत्सव हसलालका ने 476 अंकों के साथ दूसरा व आदर्श साव ने 472 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement