वह फरार है. पुलिस के अनुसार गुरु वार की शाम मृतका के शौहर मोहम्मद हैदर अली ने फोन कर मकान मालिक तरु ण राय को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को घर के पीछे जमीन में दफना दिया है. इस घटना पर उसे पछतावा भी है. उसने कहा कि वह खुदकशी करने जा रहा है. हालांकि फोन पर श्री राय ने उसे काफी समझाया तथा आत्महत्या न करने की सलाह दी.
श्री राय ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. शुक्र वार की सुबह काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जमीन खोदकर शव को बाहर निकाला. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) अभिषेक मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया. स्थिति की समीक्षा कर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. एडीसीपी (वेस्ट) श्री मोदी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. घटनास्थल से लोहे का एक रड बरामद किया गया है. मृतका के शरीर में जख्म के निशान हैं. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करेगी.