कोलकाता: भाड़े को लेकर हुए विवाद में एक ऑटो चालक ने एक यात्री को कॉलर पकड़ कर पहले ऑटो से उतारा, फिर जम कर उसकी पिटाई कर दी. घटना नेताजी नगर इलाके के बांटी ब्रिज के पास बुधवार शाम को घटी.
घायल यात्री का नाम मृत्युंजय घोष (70) है. वह कोस्टल पार्क इलाके का रहनेवाला है, जबकि गिरफ्तार आरोपी ऑटो चालक का नाम साधन साव है. पीड़ित यात्री ने इस घटना की शिकायत नेताजी नगर थाने में दर्ज करायी.
शिकायत में उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को टॉलीगंज से बंटी ब्रिज जाने के लिए वह टॉलीगंज मेट्रो से गरिया जाने वाली रूट के ऑटो में चढ़ा था. गंतव्य स्थल में पहुंचने पर उसने चालक को 12 रुपये किराये के लिए 10-10 के दो नोट दिये.
मृत्युंजय का आरोप है कि रुपये देने के बावजूद चालक साधन दास उससे दो रुपये खुदरा देने की मांग करने लगा. खुदरा नहीं होने की बेबसी दिखाने के बावजूद चालक उसकी एक नहीं सुनी और ऑटो से कॉलर पकड़ कर उसे नीचे उतारा और गालीगलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा. इसे देख आसपास के लोग वहां आ पहुंचे और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद पीड़ित को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां से रिहा होने के बाद लिखित शिकायत दर्ज कराने पर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.