11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ायी जा रही है नवान्न की सुरक्षा

वाम अभियान से सबक कोलकाता. वाम संगठनों के नवान्न अभियान के दाैरान पुलिस लाठीचार्ज की घटना अभी सुर्खियों में छायी हुई है. नवान्न अभियान के दौरान जिस तरह से वाम समर्थकों आैर मीडियाकर्मियों के ऊपर बर्बरतापूर्वक लाठियां बरसायी गयीं, उसके कारण चारों आेर से पुलिस की भूमिका की निंदा हो रही है. वहीं अभियान शुरू […]

वाम अभियान से सबक
कोलकाता. वाम संगठनों के नवान्न अभियान के दाैरान पुलिस लाठीचार्ज की घटना अभी सुर्खियों में छायी हुई है. नवान्न अभियान के दौरान जिस तरह से वाम समर्थकों आैर मीडियाकर्मियों के ऊपर बर्बरतापूर्वक लाठियां बरसायी गयीं, उसके कारण चारों आेर से पुलिस की भूमिका की निंदा हो रही है. वहीं अभियान शुरू होने से पहले ही वाम विधायकों के नवान्न के नॉर्थ गेट तक पहुंच जाने की घटना से मुख्यमंत्री भी नाराज हैं. इस विषय में पुलिसवालों से जवाब भी तलब किया गया है. इस घटना ने नवान्न की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगा दिया है.
इसे देखते हुए राज्य प्रशासन ने नवान्न की सुरक्षा व्यवस्था को आैर मजबूत बनाने का फैसला किया है.
इसके तहत टोल प्लाजा से नवान्न तक सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है. जिस नॉर्थ गेट से वाम विधायकों ने नवान्न में घुसने का प्रयास किया था आैर जो आमलोगों का नवान्न में दाखिल होने का प्रवेशद्वार है, वहां एक आैर सिक्यूरिटी पोस्ट तैयार किया जायेगा. वहां एक आैर ड्रॉप गेट तैयार करने पर भी सहमति बनी है. इसके साथ ही नवान्न के प्रत्येक गेट पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ायी जायेगी. सभी गेटों पर तैनात पुलिसकर्मियों को आैर भी सचेत रहने की हिदायत की गयी है. वाम विधायकों के घुसने का प्रयास करने के दौरान नॉर्थ गेट का एक हिस्सा टूट गया था, इसलिए प्रशासन ने वहां एक मजबूत गेट लगाने का फैसला किया है.
हावड़ा जिला प्रेस क्लब ने निकाला मौन जुलूस
वाममोरचा के नवान्न अभियान को कवर करने गये पत्रकारों पर पुलिस के लाठीचार्ज के खिलाफ बुधवार को हावड़ा जिला प्रेस क्लब के पत्रकारों व मीडिया कर्मियों ने मौन जुलूस निकाला. सैकड़ों की संख्या में जुलूस में शामिल पत्रकार मुंह पर काली पट्टी बांधे हुए थे. बैनर-पोस्टर लेकर मीडिया कर्मियों ने हावड़ा नगर निगम से मौन जुलूस निकाला. जुलूस हावड़ा जिलाधिकारी के बंगले तक गया और जिला प्रशासन के सामने अपना विरोध दर्ज कराया. अंत में पत्रकारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर इस तरह की हरकतों को बंद करने की मांग की. जुलूस में शामिल पत्रकारों ने पुलिस के लाठीचार्ज का विरोध जताते हुए तमाम पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
मीडिया कर्मियों पर लाठीचार्ज की डीजेयू ने की निंदा
सोमवार को वामपंथी किसान व खेतिहर मजूदर के 11 संगठनों द्वारा किये जानेवाले नवान्न अभियान के दौरान मीडिया कर्मियों पर पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज व बल प्रयोग की दिल्ली यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (डीजेयू) ने कड़ी निंदा की है. जारी बयान के अनुसार यूनियन की ओर से मांग की गयी है कि इस घटना के दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाये.
साथ ही बल प्रयोग के द्वारा जिन कैमरामैन का नुकसान हुआ है उसके मुआवजे की व्यवस्था भी करायी जाये. यूनियन की ओर से कहा गया है कि ड्यूटी के दौरान मीडिया कर्मियों की सुरक्षा के लिए बीमा की व्यवस्था भी होनी चाहिए.
युवा कांग्रेस ने किया पथावरोध
मीडिया कर्मियों पर पुलिस के लाठीचार्ज की घटना के खिलाफ युवा कांग्रेस ने पथावरोध कर प्रदर्शन किया.चौरंगी विधानसभा केंद्र युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इमरान खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताआें ने बुधवार दोपहर हिंद सिनेमा मोड़ पर पथावरोध किया आैर दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस सचिव इसलाम खान भी शामिल थे. कांग्रेस नेताआें ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जिसे ममता सरकार धराशायी करने का प्रयास कर रही है.
ममता बनर्जी की पुलिस ताकत के बल पर मीडिया की जबान बंद करना चाहती है. पुलिस की इस हरकत को पश्चिम बंगाल के लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर मीडिया कर्मियों पर लाठी चलानेवाले पुलिस वालों को चिंहित कर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता राज्य भर में रास्ते पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें