Advertisement
आंदोलन से ही मिलेगा गोरखालैंड : गुरुंग
2019 से पहले अलग राज्य बनाने की मांग नगरपालिका चुनाव में जीत पर मनाया जश्न दार्जिलिंग. हाथ बांधकर खड़ा रहने से अलग गोरखालैंड राज्य नहीं मिलेगा. इसको लेकर सभी को एक होकर आंदोलन करना होगा. यह बातें गोजमुमो सुप्रीमो तथा जीटीए चीफ बिमल गुरुंग ने कही है. वह यहां नगापालिका चुनाव में जीत के बाद […]
2019 से पहले अलग राज्य बनाने की मांग
नगरपालिका चुनाव में जीत पर मनाया जश्न
दार्जिलिंग. हाथ बांधकर खड़ा रहने से अलग गोरखालैंड राज्य नहीं मिलेगा. इसको लेकर सभी को एक होकर आंदोलन करना होगा. यह बातें गोजमुमो सुप्रीमो तथा जीटीए चीफ बिमल गुरुंग ने कही है. वह यहां नगापालिका चुनाव में जीत के बाद पार्टी द्वारा आयोजित विजय उत्सव को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र की वर्तमान भाजना सरकार से न्याय मिलने की उम्मीद है और वहलोग केंद्र की भाजपा सरकार की ओर आस लगाए बैठे हुए हैं. भाजपा ने हमलोगो की मांग पर विचार करके न्याय करने का आश्वासन दिया है.
लेकिन हाथ बांधकर रहने से गोरखालैंड मिलने वाला नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को वर्ष 2019 तक का अल्टमेटम भी दिया और कहा कि अब वहलोग ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते. इसी समय के अंदर केंद्र सरकार को गोरखालैंड बनाना होगा.
ऐसा नहीं होने पर और भी बड़े आंदोलन की उन्होंने धमकी दी. उन्होंने कहा कि गोरखालैंड को लेकर आन्दोलन गणतांत्रिक और गांधीवादी होगा,लेकिन यदि सरकार ने इसको जबरदस्ती दबाने की तो कुछ भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार गोरखालैंड आन्दोलन को दबाने के लिये किसी भी हद तक जा सकती है. गोरखालैंड समर्थकों पर गोली चला सकती है,पकड़ कर जेल भेज सकती है.इससे किसी को डरकर भागना नहीं है. गोरखालैंड के लिए सभी को बलिदान देने के लिये तैयार रहना होगा. श्री गुरुंग ने यह भी कहा कि जीटीए का चुनाव नहीं, अब हमें गोरखालैंड चाहिए.वह दो दिन पहले केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर उनसे अलग राज्य बनाने के लिए पहल करने की अपील कर चुके हैं. गृहमंत्री ने राज्य सरकार के साथ बातचीत कर कमेटी बनाने का भरोसा दिलाया है.
फिर भी हम उनके भरोसे पर नहीं बैठ सकते. गोरखालैंड के लिये आन्दोलन करना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल सरकार ने बांग्ला भाषा प्रयोग को जो अधिसूचना जारी किया है,उसको विरोध होना चाहिए.गोजविमो से लेकर विभिन्न संगठनो से उन्होंने इस अधिसूचना के विरोध की अपील की. इससे पहले स्थानीय गोरखा रंगमंच भवन में विजय उत्सव कार्यक्रम का आयोजना किया गया. इस मौके पर रोशन गिरि,सहसचिव विनय तामांग आदि भी उपस्थित थे.विजय उत्सव कार्यक्रम शुरू करने से पहले शहर के रेलवे स्टेशन से मोरचा समर्थकों ने एक विराट रैली निकाली. यर रैली शहर के लाडेनला रोड होते हुये चौरस्ता से गोरखा रंगमंच भवन पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement