Advertisement
योग से जोड़ेगा आरएसएस
21 जून को कोलकाता में मनाया जायेगा योग दिवस राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद अजय विद्यार्थी कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अपनी विचारधारा के प्रचार-प्रसार में जुटा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने योग का दामन थामा है. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोलकाता में आरएसएस से जुड़े संगठन क्रीड़ा भारती […]
21 जून को कोलकाता में मनाया जायेगा योग दिवस
राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद
अजय विद्यार्थी
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अपनी विचारधारा के प्रचार-प्रसार में जुटा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने योग का दामन थामा है. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोलकाता में आरएसएस से जुड़े संगठन क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसका उद्घाटन राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी करेंगे. मौके पर केंद्रीय मंत्री के भी उपस्थित रहने की संभावना है. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के लगभग 10 हजार बच्चे शिरकत करेंगे, जो सूर्य नमस्कार के साथ-साथ योग कला का प्रदर्शन करेंगे.
उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले कोयंबटूर में हुई आरएसएस की बैठक में पश्चिम बंगाल पर फोकस करने का निर्णय किया गया है. पश्चिम बंगाल में राष्ट्रवादी विचारधारा के विस्तार और तृणमूल कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति के खिलाफ एकजुट करने के लिए लगातार कार्यक्रम का आयोजन आरएसएस की विभिन्न शाखा संगठनों द्वारा किया जाता रहा है. हाल में रामनवमी, हनुमान जयंती और अरोग्य भारती जैसे कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक विवाद उत्पन्न हुए हैं तथा अंतत: उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ.
लगातार बढ़ रही है शिरकत करनेवाले छात्रों की संख्या : क्रीड़ा भारती के प्रदेश सचिव विभाष मजूमदार का दावा है कि पिछले वर्ष योग दिवस के कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के लगभग 5000 छात्रों ने शिरकत की थी, लेकिन इस वर्ष इनकी संख्या दोगुनी हो गयी है.
फिलहाल रानी रासमणि रोड में योग दिवस के आयोजन की योजना है, लेकिन उन लोगों ने रेड रोड के लिए आवेदन किया है, हालांकि रक्षा मंत्रालय ने स्थानीय स्तर पर इसकी अनुमति नहीं दी है, लेकिन वे लोग इस बाबत प्रयास कर रहे हैं.
सरकारी स्कूलों में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम : श्री मजूमदार ने कहा कि वे लोग मूलत: छात्रों के बीच खेलों की जागरूकता के लिए काम करते हैं और इसमें सरकारी स्कूलों को भी जोड़ा जाता है. दिसंबर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें 16 स्कूल की टीमों ने हिस्सा लिया था. इनमें 10 सरकारी स्कूलों के छात्र थे. संगठन का दिनों-दिन विस्तार हो रहा है. पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है तथा प्रशिक्षकों की संख्या भी बढ़ी है.
बच्चों को सिखाया जाता है सूर्य नमस्कार व योग
श्री मजूमदार ने कहा कि वर्ष भर वे लोग राज्य के विभिन्न इलाकों में योग प्रशिक्षण शिविर लगाते हैं. उन लोगों का उद्देश्य बच्चों में स्वदेशी खेलों के प्रति आकर्षण पैदा करना है. छात्रों में खेल के माध्यम से आदर्श चरित्र का निर्माण करना और देश भक्ति की भावना पैदा करना है. वे लोग बच्चों को योग, सूर्य नमस्कार, कबड्डी, मार्शल आर्ट्स तथा तीरंदाजी आदि का प्रशिक्षण देते हैं तथा आदर्श चरित्र और देश भक्ति की भावना विकसित की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement