Advertisement
लालबाजार का निर्देश कुछ और, ग्राउंड पर काम कुछ और
मीडिया कर्मियों पर हमले को लेकर लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों का अलग बयान कहा, मीडिया के काम में हस्तक्षेप नहीं करने का था निर्देश, लाठीचार्ज की हो रही जांच वीडियो फुटेज के आधार पत्रकारों पर लाठियां बरसानेवाले पुलिसकर्मियों की शिनाख्त में जुटा लालबाजार वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी का आश्वासन, नहीं बख्से जायेंगे हमलावर पुलिसवाले कोलकाता : […]
मीडिया कर्मियों पर हमले को लेकर लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों का अलग बयान
कहा, मीडिया के काम में हस्तक्षेप नहीं करने का था निर्देश, लाठीचार्ज की हो रही जांच
वीडियो फुटेज के आधार पत्रकारों पर लाठियां बरसानेवाले पुलिसकर्मियों की शिनाख्त में जुटा लालबाजार
वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी का आश्वासन, नहीं बख्से जायेंगे हमलावर पुलिसवाले
कोलकाता : माकपा के ग्यारह श्रमिक व किसान संगठनों की ओर नवान्न अभियान में मीडियाकर्मियों पर बर्बरता पूर्वक किये गये लाठीचार्ज को लेकर लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों का अलग बयान देखा गया. इस घटना पर लालबाजार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सह संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने इसकी घोर निंदा की. उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जख्मी पत्रकारों के त्वरित स्वस्थ होकर उठने की कामना की. उन्होंने कहा कि लालबाजार की तरफ से ग्राउंड में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को निर्देश कुछ और दिया गया था और ग्राउंड में काम कुछ और हुआ.
लालबाजार कंट्रोल रूम की तरफ से बार-बार मीडिया के काम में हस्तक्षेप नहीं करने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद कैसे उन्होंने मीडियाकर्मियों पर लाठीचार्ज किया, इसकी जांच का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक घटना की वीडियोग्राफी की गयी है. इसकी शिकायतें मिलने के बाद से ही दोषी पुलिस कर्मियों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि दोषी पुलिसकर्मी बक्शे नहीं जायेंगे. जो भी पुलिसवाले इसके दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि गत वर्ष भी माकपा द्वारा किये गये नवान्न अभियान में पुलिस की ऐसी ही हरकत देखी गयी थी. उस समय भी मीडिया के काफी कर्मी पुलिस की लाठी से जख्मी हुए थे. उस समय भी पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन एक वर्ष गुजर जाने के बावजूद वह जांच पूरी नहीं हुई. इसी बीच फिर से एक और ऐसी घटना घट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement