सिद्धार्थ अपनी मां के साथ कार पर सवार हो पाटुली इलाके से गुजर रहा था तभी कार अनियंत्रित होकर रूट नंबर 24 की एक सरकारी बस से जा टकरायी. कार में सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया जहां चिकित्सकों ने सिद्धार्थ को मृत करार दिया. दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
ध्यान रहे कि जोड़ाबागान थाना इलाके में भी सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना गत शुक्रवार की रात रवींद्र सरणी व बीके पाल एवेन्यू क्रॉसिंग के निकट घटी, जहां टैक्सी ने राजदेव ठाकुर (50) नामक एक राहगीर को धक्का मार दिया. घटना के बाद राजदेव को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस ने आरोपी टैक्सी चालक को हिरासत में लेकर टैक्सी को कब्जे मेें ले लिया.