मां की पहले ही मौत हाे चुकी है. बुधवार को उसके एक रिश्तेदार ने शादी के लिए एक वर की जानकारी दी. आरोप है कि अच्छा लड़का होने का दावा कर उसने फौरन शादी करने के लिए उक्त छात्रा पर दबाव डालना आरंभ कर दिया. उक्त छात्रा के पसंद को ताख पर रख कर जबरन उसकी शादी तय कर दी गयी.
सुबह स्कूल में क्लास आरंभ होने पर उक्त छात्रा ने घटना की शिकायत स्कूल की शिक्षिका से की. फौरन स्कूल की ओर से जगदल थाने को शिकायत की गयी. स्कूल की दो शिक्षिकाओं को लेकर पुलिस उसके घर पहुंच गयी. घर के लोगों को समझाया-बुझाया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 18 वर्ष के पूरा हुए बगैर उसकी शादी करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. परिवार के लोगों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि तृष्णा की इच्छा के विरुद्ध उसकी शादी नहीं की जायेगी.