11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल शिक्षिका की कोशिश रंग लायी, नाबालिग की शादी रूकी

कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के जगदल थाना के भाटपाड़ा नगरपालिका के 33 नंबर वार्ड में एक स्कूल शिक्षिका के प्रयास से एक नाबालिग की शादी रूक गयी. बताया जाता है कि रथतल्ला के फिंगापाड़ा बालिका विद्यालय की दसवीं कक्षा की एक छात्रा का उसके परिवार के लोगों ने शादी करवाना चाहा. उसके पिता संस्थान […]

कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के जगदल थाना के भाटपाड़ा नगरपालिका के 33 नंबर वार्ड में एक स्कूल शिक्षिका के प्रयास से एक नाबालिग की शादी रूक गयी. बताया जाता है कि रथतल्ला के फिंगापाड़ा बालिका विद्यालय की दसवीं कक्षा की एक छात्रा का उसके परिवार के लोगों ने शादी करवाना चाहा. उसके पिता संस्थान में कार्यरत हैं.

मां की पहले ही मौत हाे चुकी है. बुधवार को उसके एक रिश्तेदार ने शादी के लिए एक वर की जानकारी दी. आरोप है कि अच्छा लड़का होने का दावा कर उसने फौरन शादी करने के लिए उक्त छात्रा पर दबाव डालना आरंभ कर दिया. उक्त छात्रा के पसंद को ताख पर रख कर जबरन उसकी शादी तय कर दी गयी.

सुबह स्कूल में क्लास आरंभ होने पर उक्त छात्रा ने घटना की शिकायत स्कूल की शिक्षिका से की. फौरन स्कूल की ओर से जगदल थाने को शिकायत की गयी. स्कूल की दो शिक्षिकाओं को लेकर पुलिस उसके घर पहुंच गयी. घर के लोगों को समझाया-बुझाया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 18 वर्ष के पूरा हुए बगैर उसकी शादी करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. परिवार के लोगों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि तृष्णा की इच्छा के विरुद्ध उसकी शादी नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें