कोलकाता : पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में हुए नगर निकाय चुनावों की गिनती बुधवार को संपन्न हुई. यहां कुल सात नगर निकायों में मतदान हुए थे जिसके नतीजे आ चुके हैं. नतीजों में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस ने बाजी मारी है. टीएमसी ने कुल 7 जगहों में से 4 स्थानों पर जीत दर्ज की है.
टीएमसी ने पुजाली, मिरिक, रायगंज और दोमकल में परचम लहराया है. वहीं भाजपा अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही.
टीएमसी ने रायगंज की कुल 27 सीटों में से 24 पर जीत दर्ज की, तो वहीं दोमकल में टीएमसी को 16 और भाजपा को तीन सीटें मिली. पुजाली में कुल 16 सीटों में से 9 टीएमसी को और 3 भाजपा को प्राप्त हुई है. गौर हो कि बंगाल में कुल 7 जगहों पर निकाय चुनाव हुए थे. ये सात जगह थीं – दार्जलिंग, कुर्सियांग, कलिम्पोंग, मिरिक, डोमकल, रायगंज और पुजाली.
यहां आपको बताते चलें कि 14 मई को मतदान संपन्न हुआ था. चुनाव में कुल 68 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. सातों निकायों में से पुजाली में सबसे ज्यादा 79.6 प्रतिशत और दार्जलिंग में सबसे कम 52 प्रतिशत मतदान हुआ था.
चुनाव के दौरान हिंसा के मामले भी सामने आए थे.