Advertisement
आज चंद्रिमा व उज्ज्वल लेंगे मंत्री पद की शपथ
चंद्रिमा भट्टाचार्य को स्वास्थ्य व कानून विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है कोलकाता : सोमवार को पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल में दो नये मंत्री शामिल होंगे. इनमें से एक नाम हाल ही दक्षिण कांथी विधानसभा उपचुनाव में विजयी हुईं चंद्रिमा भट्टाचार्य का है आैर दूसरा नाम उज्ज्वल विश्वास का है. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी सोमवार को […]
चंद्रिमा भट्टाचार्य को स्वास्थ्य व कानून विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है
कोलकाता : सोमवार को पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल में दो नये मंत्री शामिल होंगे. इनमें से एक नाम हाल ही दक्षिण कांथी विधानसभा उपचुनाव में विजयी हुईं चंद्रिमा भट्टाचार्य का है आैर दूसरा नाम उज्ज्वल विश्वास का है. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी सोमवार को राजभवन में एक सादा कार्यक्रम में दोनों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी. चंद्रिमा व उज्ज्वल विश्वास पहले भी ममता मंत्रिमंडल के सदस्य रह चुके हैं. मंत्री के रूप में यह उनकी दूसरी पारी होगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रिमा भट्टाचार्य को स्वास्थ्य व कानून विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. वह पहले भी इन दो विभागों का कार्यभार संभाल चुकी हैं, पर देखना होगा कि मुख्यमंत्री पहले की तरह फिर से चंद्रिमा भट्टाचार्य को राज्यमंत्री बनायेंगी या उन्हें केबिनेट मंत्री के रूप में अपने मंत्रिमंडल में शामिल करेंगी.
वहीं उज्जवल विश्वास को दोबारा तकनीकी शिक्षा विभाग सौंपा जायेगा. फिलहाल असीमा पोद्दार इस विभाग को संभाल रही हैं. उन्हें दूसरी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. शपथ ग्रहण समारोह पिछले सोमवार को ही होने वाला था, पर राज्यपाल की तबीयत खराब हो जाने के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर देना पड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement