शिकायत में उसने बताया कि उसे ओएलएक्स में एक मंहगी म्युजिक सिस्टम काफी सस्ती कीमत में मिल रही थी. बेचनेवाला खुद के गुजरात का निवासी संजय मनोहरलाल दिवानी बताया था. सौरभ के मुताबिक उससे फोन पर बातें होने के बाद उसने संजय के बैंक अकाउंट में दो लाख 23 हजार रुपये जमा करवा दिये. इसके बाद दूसरी किस्त के तौर पर 84 हजार रुपये जमा करवाये. इसके बाद भी उसे म्युजिक सिस्टम नहीं भेजा गया. काफी बार फोन करने के बाद भी संजय का फोन बंद मिला.
इसके बाद संजय ने उससे कोई संपर्क करने की कोशिश भी नहीं की. अंत में उसे ठगी का शिकार होने का आभास हुआ. इसके बाद उसने टाला थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.