Advertisement
प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टेट की तिथि शीघ्र
इस बार 12,000 से अधिक प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी कोलकाता : राज्य सरकार की ओर से बहुत शीघ्र एक अधिसूचना जारी की जायेगी, जिसमें प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए होनेवाले अगले टेट (टीचर्स एलीजेबिलिटी टेस्ट) की जानकारी दी जायेगी. स्कूल शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि टेट की अधिसूचना आठ मई […]
इस बार 12,000 से अधिक प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी
कोलकाता : राज्य सरकार की ओर से बहुत शीघ्र एक अधिसूचना जारी की जायेगी, जिसमें प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए होनेवाले अगले टेट (टीचर्स एलीजेबिलिटी टेस्ट) की जानकारी दी जायेगी. स्कूल शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि टेट की अधिसूचना आठ मई के अंदर ही जारी कर दी जायेगी.
विभाग द्वारा जारी इस अधिसूचना में हाल ही में टेट के सफल आवेदकों में से लगभग 43,000 की नियुक्ति प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों के रूप में किये जाने का भी विवरण होगा. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नये रूप से लिये जा रहे टेट के जरिये हजारों युवाओं को नाैकरी मिलेगी. उम्मीद है कि अब होनेवाले टेट के माध्यम से लगभग 12,000 से अधिक युवाओं को नाैकरी मिलेगी.
उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने पहले ही टेट की अगली परीक्षा के लिए शीघ्र तैयारी करने का संकेत दे दिया था. इसमें कितने पदों के लिए टेट लिया जायेगा, अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है. इस साल पश्चिम बंगाल शिक्षा बोर्ड एनसीटीइ (नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन) की गाइडलाइन के अनुसार ही काम करेगा. ध्यान रहे, अब होने वाले टेट के लिए आवेदक का बीएड ट्रेनिंग पास होना अनिवार्य है. इसके बिना वह परीक्षा में नहीं बैठ पायेगा.
आवेदक का उच्च माध्यमिक या इसके समकक्ष परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक होना भी अनिवार्य कर दिया गया है. हाल ही में एनसीटीइ ने प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हर राज्य के लिए एक नयी गाइडलाइन जारी की है. इस मामले में भर्ती प्रक्रिया में एनसीटीई ने बंगाल को कुछ राहत दी है. इस परीक्षा के लिए गत वर्ष तक आवेदकों की कोई ट्रेनिंग या एचएस में 50 प्रतिशत अंक होना भी अनिवार्य नहीं था, लेकिन अब इसको अनिवार्य कर दिया गया है. इसमें बदलाव किया गया है. इसको लेकर शिक्षकों में कुछ अंसतोष भी है. अब आवेदकों को नये सिरे से ट्रेनिंग लेनी होगी, तभी वे टेट में बैठ पायेंगे.
विभाग के सूत्रों का कहना है कि ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही टेट की एक तिथि निर्धारित की जायेगी. गाैरतलब है कि कलकत्ता हाइकोर्ट द्वारा राज्य सरकार को निर्देश देने के बाद ही पिछले टेट के नतीजे घोषित किये गये थे. इस बार कोई विलंब न हो, इसके लिए प्राथमिक शिक्षा बोर्ड को पहले ही सतर्क किया गया है. इस साल नये सिरे से टेट परीक्षा होने के बाद टेट के नतीजे भी शीघ्र घोषित किये जायेंगे, जिससे स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया में कोई देरी न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement