14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला टैक्सी यात्रियों की सुरक्षा के लिए बनया यंत्र

इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के छात्रों व शिक्षकों ने किया तैयार कोलकाता : टैक्सी में सफर करनेवालीं महिलाआें की सुरक्षा के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के छात्रों व शिक्षकों ने एक ऐसा यंत्र बनाया है, जो महिलाआें को अवांछित घटनाआें से सुरक्षित करेगा. शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर […]

इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के छात्रों व शिक्षकों ने किया तैयार
कोलकाता : टैक्सी में सफर करनेवालीं महिलाआें की सुरक्षा के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के छात्रों व शिक्षकों ने एक ऐसा यंत्र बनाया है, जो महिलाआें को अवांछित घटनाआें से सुरक्षित करेगा. शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर सत्यजीत चक्रवर्ती ने बताया कि इस यंत्र के दो पक्ष हैं. पार्ट वन में स्टील की एक जाली है, जो चालक के कक्ष को यात्री से अलग कर देती है.
दूसरे भाग में यात्री के दरवाजे में दो सुरक्षित कुंडे हैं, जिन्हें कार में वेल्डिंग कर जोड़ दिया जाता है. श्री चक्रवर्ती ने बताया कि जब तक महिला यात्री कुंडी नहीं खोलती है, तब तक कोई भी बैक सीट तक नहीं पहुंच सकता है. इस यंत्र की कीमत एक हजार रुपए से भी कम है आैर इसे इंस्टीट्यूट के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों व शिक्षकों ने तैयार किया है.
इस यंत्र को तैयार करने की प्रेरणा व उद्देश्य के बारे में श्री चक्रवर्ती ने बताया कि किसी भी टैक्सी में अधिकतर घटनाएं तब होती हैं, जब चालक या समाजविरोधी बैक सीट तक पहुंच जाते हैं, जहां महिला यात्री बैठी होती है. ऐसे में एक बैरियर या रुकावट बदमाशों को गलत इरादों को रोक सकता है. संस्थान ने इस यंत्र को इस्तेमाल में लाने के लिए ऐप आधारित टैक्सी परिसवा कंपनी आेला व उबेर के साथ-साथ सरकारी परिवहन विभागों को पत्र लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें