Advertisement
इस्को के रॉ मटेरियल हैंडलिंग विभाग ने बनाया नया रिकॉर्ड
बर्नपुर : मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार राठी के नेतृत्व में अग्रसर होते हुए संयंत्र के रॉ मटेरियल हैंडलिंग विभाग के कर्मियों ने दामोदर यार्ड में एक दिन में रेलवे के कुल नौ रेक खाली कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. इस मौके पर जानकारी देते हुए महा प्रबंधक प्रभारी (ओएचपी और एसपी) एन गणेश […]
बर्नपुर : मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार राठी के नेतृत्व में अग्रसर होते हुए संयंत्र के रॉ मटेरियल हैंडलिंग विभाग के कर्मियों ने दामोदर यार्ड में एक दिन में रेलवे के कुल नौ रेक खाली कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. इस मौके पर जानकारी देते हुए महा प्रबंधक प्रभारी (ओएचपी और एसपी) एन गणेश ने बताया कि इसके पहले का रिकॉर्ड एक दिन में आठ रेक खाली करने का था, जो रॉ मटेरियल हैंडलिंग विभाग ने पिछले साल बनाया था.
इन नौ रेक में सात रेक बॉक्स एन किस्म के थे, जिन्हें खाली करने में करीब छः घंटे लगते हैं और दो रेक बीओबीएस किस्म के थे, जिन्हें खाली करने में करीब डेढ़ घंटे लगते हैं. पूरे सेल की इकाइयों में इन दोनों किस्म के रेक को सबसे कम समय में खाली करने का रिकॉर्ड इस्को इस्पात संयंत्र का ही है. कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) आरपी मंडल ने उपलब्धियों में भागीदार सभी को सराहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement