Advertisement
नारद कांड: नगर निगम के मासिक अधिवेशन में एकजुट दिखे विरोधी, मेयर-उप मेयर के इस्तीफे की मांग
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के मासिक अधिवेशन में गुरुवार को नारद स्टिंग कांड को लेकर विरोधियों ने जम कर हंगामा किया. सदन में चैयरमैन द्वारा शोक प्रस्ताव के पढ़े जाने के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विरोधी एकजुट होकर मेयर के पद त्याग की मांग करने लगे. गौरतलब है कि दोपहर एक […]
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के मासिक अधिवेशन में गुरुवार को नारद स्टिंग कांड को लेकर विरोधियों ने जम कर हंगामा किया. सदन में चैयरमैन द्वारा शोक प्रस्ताव के पढ़े जाने के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विरोधी एकजुट होकर मेयर के पद त्याग की मांग करने लगे. गौरतलब है कि दोपहर एक बजे सदन आरंभ हुआ था. शोक प्रस्ताव के बाद 1.05 बजे निगम का प्रश्नकाल शुरू होना था, लेकिन इससे पहले ही विरोधी तृणमूल पार्षदों से उलझ पड़े. लगभग दो घंटे तक चलनेवाला सदन विरोधी के हंगामे के कारण 14 मिनट में ही खत्म हो गया.
क्या है मामला : नारद घूस कांड में मेयर शोभन चटर्जी व डिप्टी मेयर इकबाल अहमद समेत तृणमूल कांग्रेस के कई मंत्री व सांसदों के नाम शामिल हैं. सीबीआई ने फिलहाल 13 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है. सदन के आरंभ होते ही वाममोरचा के पार्षद चयन भट्टाचार्य ने मेयर व डिप्टी मेयर की गिरफ्तारी व पद त्याग की मांग की. इसके बाद वाममोरचा व कांग्रेस के पार्षद साथ मिल कर मांग करने लगे. भाजपा के पार्षद भी मांग पर प्रदर्शन कर रहे थे. पार्षदों ने बैनर भी ले रखे थे. पार्षद चयन भट्टाचार्य ने फुटबॉल मैच के रेफरी की तरह सिटी बजा कर रेड कार्ड दिखाते मेयर शोभन चटर्जी के सदन से बाहर जाने को कह रहे थे. इस पर तृणमूल पार्षदों के साथ विरोधी पार्षदों की धक्का मुक्की शुरू हो गयी. धक्का-मुक्की में भाजपा की मीना देवी पुरोहित, विजय ओझा व तीस्ता देवी को भी हल्की चोटें लगीं. हंगामे के बीच वाममोरचा व कांग्रेस के पार्षदों ने 1.13 बजे सदन का वॉकआउट किया. इसके बाद भाजपा पार्षद भी नारे देते हुए सदन से निकल गये. विरोधी की गैर हाजिरी में निगम की चेयरपर्सन माला राय ने 35 अाइटम (एजेंडा) को पास करवाया.
प्रश्नकाल से पहले विरोधियों ने किया वॉकआउट : प्रश्न काल से ठीक पहले सदन से विरोधियों ने वॉकआउट किया. प्रश्नकाल में वाममोरचा, कांग्रेस व भाजपा के किसी भी पार्षद ने गुरुवार को प्रश्न नहीं किया. केवल वाममोरचा पार्षदों ने तीन प्रस्ताव रखे थे, लेकिन वॉकआउट के कारण उन पर चर्चा नहीं हो सकी.
शोभन ने मेयर पद की गरिमा को ठेस पहुंचाया : वामो : निगम में वाममोरचा की नेता रत्ना राय मजूमदार ने कहा कि कोलकाता नगर निगम में मेयर की इस कुर्सी पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चित्तरंजन दास, सुरेंद्रनाथ बोस जैसे महान लोग बैठ चुके हैं. इसकी गरिमा को मेयर शोभन चटर्जी ने ठेस पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई द्वारा जिन 13 लोगों के खिलाफ एफअाईआर दर्ज किया है, उनमें मेयन शोभन चटर्जी व डिप्टी मेयर इकबाल अहमद के भी नाम हैं. एेसे में दोनों को जांच के पूरा होने तक पद त्याग करना चाहिए. साथ ही सीबीआई को एफआइआर दर्ज करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए.
पद त्याग करे मेयर व डिप्टी मेयर : भाजपा : भाजपा पार्षद विजय ओझा ने नारद स्टिंग कांड को निगम के इतिहास के लिए काला अध्याय बताया. उन्होंने कहा कि शोभन चटर्जी ने मेयर के पद को कलुषित किया है. ऐसे में उन्हें तुरंत पद त्याग करना चाहिए. मीना देवी पुरोहित ने कहा कि निगम में तृणमूल कांग्रेस के पार्षद गुडांगर्दी करते हैं. उन्होंने कई पार्षदों पर सदन में हंगामे के दौरान भाजपा के विजय ओझा, तीस्ता देवी और खुद पर हमले का आरोप लगाया.
पक्षपात करती हैं चेयरपर्सन : कांग्रेस : कांग्रेस पार्षद प्रकाश उपाध्याय ने निगम की चेयरपर्सन माला राय पर पक्षपात किये जाने का आरोप लगाया. उन्होंने नारद स्टिंग कांड की आलोचना करते हुए मेयर व डिप्टी मेयर की गिरफ्तारी व पद त्याग करने की मांग को रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement