जिसमें एक की पहले से मौज हो चुकी थी. तकरीबन दो घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस आग में रेस्तरां को काफी क्षति पहुंची है. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि इस अग्निकांड के बाद रेस्तरां के मालिक गोपाल ओझा व अन्य के खिलाफ यादवपुर थाने में एफआइआर दर्ज किया गया है. रेस्तरां में सुरक्षा के लिहाज से बरती गयी लापरवाही बरतने के आरोप में यह एफआइआर की गयी है. जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.
Advertisement
यादवपुर: रेस्तरां में लगी भयावह आग, झुलस कर कुक की मौत
कोलकाता: यादवपुर इलाके में एक रेस्तरां के किचन में बुधवार सुबह आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. आग राजा एससी मल्लिक रोड में सुबह 11 बजे के करीब लगी थी. इस घटना में रेस्तरां का एक कुक जिंदा जल गया, जबकि दो अन्य कुक को बुरी तरह से झुलसे हालत में अस्पताल में भरती […]
कोलकाता: यादवपुर इलाके में एक रेस्तरां के किचन में बुधवार सुबह आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. आग राजा एससी मल्लिक रोड में सुबह 11 बजे के करीब लगी थी. इस घटना में रेस्तरां का एक कुक जिंदा जल गया, जबकि दो अन्य कुक को बुरी तरह से झुलसे हालत में अस्पताल में भरती किया गया है. उनमें एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. मृत कुक का नाम नंद बेरा (30) है, जबकि झुलसे दोनों कुक का नाम सुब्रत माइति (40) और मंटू (27) हैं. उधर, पुलिस ने रेस्तरां के मैनेजर उत्तम कुमार टाला को गिरफ्तार किया है, जबकि मालिक गोपाल ओझा फरार है.
इधर स्थानीय लोगों से खबर पाकर दमकल विभाग के तीन इंजन के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश में जुट गये. खबर पाकर यादवपुर थाने की पुलिस भी वहां पहुंची. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 11 बजे के करीब बादशाह रेस्तरां के अंदर से एक जोरदार आवाज के साथ धुआं निकलते देखा गया. दमघोटू धुआं इस कदर चारों तरफ फैल गया था, जिससे अंदर से कोई बाहर निकल नहीं पा रहा था. दमकलकर्मियों के पहुंचने पर तीन कुक को वहां से बाहर निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement