पिता के खिलाफ कत्ल की शिकायत करनेवाले बेटे का नाम सुभोजीत दास (34) है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इमारत की पहली मंजिल पर स्थित कमरे के अंदर एक महिला को अचेत हालत में पाया गया. खबर पाकर गरफा थाने की पुलिस वहां पहुंची और महिला को एमआर बांगुर अस्पताल में ले गयी. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर महिला के कत्ल का खुलासा हुआ.
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता सुभोजीत दास का कहना है कि घर में उसके पिता का काफी पहले से उसकी मां के साथ विवाद होता रहता था. उसके पिता कोलकाता नगर निगम में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं. इसी तनाव के कारण वह तीन से चार महीने से काम पर भी नहीं जा रहे थे. मंगलवार देर रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद ही उन्होंने मां की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से वह फरार हैं. इससे भी यह साबित होता है कि उसकी मां की हत्या उसके पिता ने ही की है. पुलिस ने कत्ल का मामला दर्ज कर फरार कल्याण कुमार दास की तलाशी शुरू कर दी है.