कोलकाता: राम के बाद अब हनुमान के नाम पर भी पश्चिम बंगाल में राजनीति होने लगी है. रामनवमी के बाद मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर भी राज्य के कई इलाकों में भाजपा व पुलिस प्रशासन के बीच हंगामा हुआ. इस सियासी उठापठक के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी को हनुमान जयंती की बधाई दी.
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट के द्वारा बधाई संदेश देते हुए कहा कि हनुमान जयंती के अवसर पर सभी को बधाई. जय बजरंगबली. गौरतलब है कि हनुमान जयंती के अवसर पर पहली बार महानगर के रानी रासमनी रोड पर विश्व हिंदू परिषद ने धर्म सभा का आयोजन किया, वहीं सिउड़ी में पुलिस व भाजपा समर्थकों के बीच जम कर झड़प हुई.

