Advertisement
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज ने की लाठीचार्ज की निंदा, कहा तृणमूल राज में पूजा पर भी पाबंदी
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के राज में अब यहां पूजा पर भी पाबंदी लगायी जा रही है. लोगों से उनका धार्मिक अधिकार भी छीना जा रहा है, ऐसा तो बांग्लादेश व पाकिस्तान जैसे देशों में भी सुनने को नहीं मिलता, लेकिन भारत के अंग पश्चिम बंगाल में ऐसा हो रहा है. यह बातें […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के राज में अब यहां पूजा पर भी पाबंदी लगायी जा रही है. लोगों से उनका धार्मिक अधिकार भी छीना जा रहा है, ऐसा तो बांग्लादेश व पाकिस्तान जैसे देशों में भी सुनने को नहीं मिलता, लेकिन भारत के अंग पश्चिम बंगाल में ऐसा हो रहा है. यह बातें मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहीं.
वीरभूम के सिउड़ी में हनुमान जयंती के दिन निकाली गयी शोभायात्रा पर पुलिस द्वारा की गयी लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार लोगों से उनका धार्मिक अधिकार छीन रही है. हर व्यक्ति को अपने धर्म व पूजा पर गर्व होता है. देश के किसी भी नागरिक से उनका धार्मिक अधिकार छीनने का अधिकार किसी के पास नहीं है. क्या बंगाल में रामनवमी व हनुमान जयंती मनाना गुनाह हो गया है. यह कैसी राजनीति है. बंगाल में देश के संविधान का कानून नहीं, बल्कि तृणमूल का कानून चल रहा है. उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सभा पर सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हमले किये जा रहे हैं. क्या विपक्षी पार्टियों को यहां सभा करने का अधिकार नहीं है.
पश्चिम बंगाल में भाजपा का जनाधार बढ़ रहा है, इसलिए सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा को निशाना बना रहे हैं. वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष द्वारा तलवार को लेकर किये प्रदर्शन में उनका बचाव करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हर धर्म के प्रति लोगों की अपनी भावना होती है. मुहर्रम में भी लोग तलवार लेकर निकलते हैं, इसमें कुछ गलत नहीं है. हर एक धर्म की अपनी-अपनी रीतियां होती हैं. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कानून सभी के लिए समान होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement