अधिकारियों की लापरवाही से तय समय पर काम पूरा नहीं होने से मुख्यमंत्री आगबबूला हो उठीं आैर फौरन बैठक छोड़ कर बाहर निकल गयीं. मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारियों को जम कर फटकार लगायी. बैठक से बाहर निकल कर मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े ही दुख के साथ वह यह कहने के लिए बाध्य हो रही हैं कि अधिकारियों की लापरवाही से काफी काम नहीं हो पाया है.
Advertisement
पुरुलिया: काम वक्त पर नहीं हुआ पूरा, अधिकारियों को लगायी फटकार, बैठक बीच में छोड़ निकलीं सीएम
कोलकाता : पुरुलिया जिला की प्रशासनिक बैठक में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बैठक में मौजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अचानक बैठक बीच में ही छोड़ कर बाहर निकल गयीं. मुख्यमंत्री के इस कदम से वहां मौजूद सभी अधिकारी हक्का-बक्का रह गये. यह बैठक शाम लगभग पौने पांच बजे आरंभ हुई थी. मुख्यमंत्री जिला के […]
कोलकाता : पुरुलिया जिला की प्रशासनिक बैठक में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बैठक में मौजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अचानक बैठक बीच में ही छोड़ कर बाहर निकल गयीं. मुख्यमंत्री के इस कदम से वहां मौजूद सभी अधिकारी हक्का-बक्का रह गये. यह बैठक शाम लगभग पौने पांच बजे आरंभ हुई थी. मुख्यमंत्री जिला के आला अधिकारियों से जिला में हो रहे कामकाज की जानकारी ले रही थीं. इस दौरान मुख्यमंत्री को यह एहसास हुआ कि अधिकतर परियोजनाएं अपने तय समय पर पूरा नहीं हो पायी हैं.
इसके लिए वह वर्तमान डीएम को दोषी नहीं ठहरा रही हैं, क्योंकि वह अभी नये हैं. हाल ही में उन्होंने पदभार ग्रहण किया है. उनसे पहले जिनके ऊपर काम की जिम्मेदारी थी, उन्होंने ठीक से काम नहीं किया आैर अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं किया, जिसके कारण काम तय समय पर पूरा नहीं हो पाया है. सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह सीधी बात करना पसंद करती हैं. सरकार ने जिला को कई निर्देश दिये थे, उनमें से काफी कुछ पर अमल नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा : मैंने मुख्य सचिव को मामले को देखने के लिए कहा है, जब तक सभी काम पूरा नहीं हो जाते, वह बैठक नहीं करेंगी.
प्रधानमंत्री की दावत भी स्वीकार
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति की डिनर पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आठ अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के सम्मान में डिनर पार्टी देनेवाले हैं, जिसमें शामिल होने के लिए उन्होंने स्वयं फोन कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया था. मजे की बात यह है कि प्रधानमंत्री व भाजपा के साथ बिगड़े रिश्तों के बावजूद मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दावत भी स्वीकार ली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलों के सफर पर निकलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सात अप्रैल अर्थात शुक्रवार को आसनसोल से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगी. आठ अप्रैल को वह राष्ट्रपति की डिनर पार्टी में शामिल होंगी. राजनीतिक गलियारों में इस डिनर पार्टी को बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस रात्रि भोज में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी व बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. नोटबंदी, चिटफंड घोटाला मामले में तृणमूल सांसदों की गिरफ्तारी, किसानों की ऋण माफी, उत्तर प्रदेश चुनाव जैसे विभिन्न मुद्दों पर ममता बनर्जी पिछले काफी दिनों से लगातार प्रधानमंत्री पर हमला कर रही हैं. भाजपा नेता एवं स्वयं प्रधानमंत्री भी ममता बनर्जी पर शब्दों के वाण चलाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इस परिस्थिति में मोदी आैर ममता की यह भेंट काफी मायने रखती है. सात अप्रैल को शेख हसीना दिल्ली आ रही हैं. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है. इस मौके पर तीस्ता जल वितरण समझौते पर बातचीत होगी. सूत्रों के अनुसार इसलिए बांग्लादेश से संलग्न राज्यों, विशेष रूप से ममता बनर्जी को आमंत्रित किया गया है. आठ अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंच की दावत दी है, जिसमें भी मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगी. इस दिन शेख हसीना आैर ममता बनर्जी संयुक्त रूप से कोलकाता-खुलना बस सर्विस का भी उदघाटन करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement