कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर स्थित ज्वेलरी शोरूम में रविवार शाम में हुई डकैती मामले में पुलिस ने एक बांग्लादेशी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सोनारपुर थाना एवं महिला थाना की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर रविवार रात में ही शिमुलतल्ला, लस्करपाड़ा बासंती निवासी अतियार रहमान नस्कर (ऑटो चालक) को गिरफ्तार कर लिया है.
उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को मंजिला खान (धूरी, बासंती निवासी) और बबलू सरदार उर्फ लाबू (चाफुलिया, नोराइल, बांग्लादेश निवासी) को गिरफ्तार किया. इनके पास से कारतूस और हथियार मिले हैं. साथ ही शोरूम से लूटे गये गहनों में से अधिकतर बरामद कर कर लिये गये हैं. पुलिस का कहना है कि डकैती में बांग्लादेशी गैंग के शामिल होने की आशंका है.
इसकी वजह यह है कि दो आरोपी अभी फरार हैं और वे बांग्लादेशी बताये जा रहे हैं. अब तक हुई जांच में यह बात सामने आयी है कि ये लोग बांग्लादेश सीमा पार कर दक्षिण एवं उत्तर 24 परगना के विभिन्न इलाकों में स्थानीय बदमाशों के साथ मिलकर चोरी, छिनताई, लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर उनके अन्य साथियों को पकड़ने का प्रयास जारी है. जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
आक्रोशित लोगों ने रोकी रेल किया पथावरोध
डकैती, फायरिंग और बमबाजी के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सोनारपुर स्टेशन पर प्रदर्शन किया. वे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन के चलते सियालदह दक्षिण शाखा में सुबह 11:46 बजे से दोपहर 12:50 बजे तक रेल सेवा प्रभावित रही. फलस्वरूप बालीगंज, यादवपुर, गरिया, सोनारपुर सुभाषग्राम, बारुईपुर समेत विभिन्न स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ देखी गयी. उधर, लोगों के सोनारपुर, राजपुर एवं कमालगाजी इलाके में सड़क जाम भी किया.
क्या है मामला
रविवार शाम में सोनारपुर स्टेशन रोड स्थित एक ज्वेलरी शोरूम से अपराधियों का एक दल गहने लूटकर फरार हो गये. विरोध करने पर शोरूम के मालिक दीपक देवनाथ को गोली मार दी थी. डकैतों द्वारा की गयी फायरिंग में एक महिला समेत चार लोग घायल हुए थे. इनमें महिला की हालत गंभीर बताया जा रही है. उसकी पहचान पूजा दे के रूप में हुई है. उसके पैर में गोली लगी थी. सोमवार को एसएसकेएम में उसकी सर्जरी की गयी. आरोप है कि अस्पताल में भरती कराये जाने के 12 घंटे बाद उसका ऑपरेशन किया गया.