Advertisement
बागुईहाटी में मकान से लाखों की चोरी
कोलकाता: बागुईहाटी के हथियारा इलाके में अपराधियों ने एक मकान से लाखों रुपये के गहने और नकद रुपये चुरा कर फरार हो गये. यह घटना बागुईहाटी के हथियारा के हेलाबटतल्ला के शंकर आवासन में हुई. मकान मालिक का नाम सपन दास बताया गया है. वह अाबकारी दफ्तर के पूर्व कर्मी बताये गये हैं. बताया जाता […]
कोलकाता: बागुईहाटी के हथियारा इलाके में अपराधियों ने एक मकान से लाखों रुपये के गहने और नकद रुपये चुरा कर फरार हो गये. यह घटना बागुईहाटी के हथियारा के हेलाबटतल्ला के शंकर आवासन में हुई. मकान मालिक का नाम सपन दास बताया गया है. वह अाबकारी दफ्तर के पूर्व कर्मी बताये गये हैं.
बताया जाता है कि मकान मालिक सपरिवार अपने बेटे से मिलने के लिए मुबंई गये थे. अपनी अनुपस्थिति में उन्होंने अपने मकान की देखभाल करने के लिए एक केयरटेकर रख गये थे. रात को केयरटेकर ने पाया कि मकान के रसोईघर के दरवाजे का नेट कटा हुआ है. अंदर घुसने पर आलमारी और शोकेस का सामान फर्श पर इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा पाया.
घर की सभी आलमारी और उसका लॉकर खुला हुआ था. अपराधी मकान के हर कमरे में जाकर सामान को चारों ओर बिखेर दिया था. रुपये की तलाश में उन्होंने मकान में मौजूद ब्यूटी पार्लर को नहीं बख्शा. वहां भी उन्होंने शोकेस और लॉकर का सामान को तहस-नहस कर दिया था. केयरटेकर ने रात को घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी. घटना की सूचना रविवार सुबह साढ़े सात मकान मालिक को दी गयी. वह विमान से 12.30 बजे घर पहुंच गये.
उन्होंने बताया कि दो-तीन अपराधियों ने मकान में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वह आलमारी व लॉकर से डायमंड, गोल्ड ज्वेलरी और सिल्वर अभूषण और नकद रुपये लूट कर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि कुछ नकली भी गहने भी आलमारी में मौजूद थे, लेकिन वे उसे छोड़ कर चले गये. चोरी में गये गहनों और सामानों की कीमत लाखों रूपये बतायी गयी है. घटना की शिकायत न्यूटाउन थाना में दर्ज करायी गयी है. न्यूटाउन थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की तहकीकत की. पुलिस ने घटना के सिलसिले में केयरटेकर से पूछताछ की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement