नवान्न में होगी बैठक
Advertisement
21 को सीएम-अपोलो प्रबंधन के बीच बैठक
नवान्न में होगी बैठक कोलकाता : चिकित्सा में लापरवाही, गलत इलाज, अधिक बिल की वसूली जैसे आरोपों के घेरे में घिरे अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दरवाजा खटखटाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व अपोलो प्रबंधन के बीच नवान्न में बैठक होगी. बैठक में अपोलो अस्पताल […]
कोलकाता : चिकित्सा में लापरवाही, गलत इलाज, अधिक बिल की वसूली जैसे आरोपों के घेरे में घिरे अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दरवाजा खटखटाया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व अपोलो प्रबंधन के बीच नवान्न में बैठक होगी. बैठक में अपोलो अस्पताल का मालिक पक्ष शामिल होगा. बैठक में अपोलो अस्पताल के मालिक पक्ष का नेतृत्व अपोलो अस्पताल की प्रबंध निदेशक पृथा रेड्डी करेंगी. वह इस बैठक में शामिल होने के लिए चेन्नई से आयेंगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार डानकुनी निवासी संजय राय की मौत का मामला सामने आने के बाद से सुर्खीियों में छाये अस्पताल प्रबंधन ने चेन्नई से इ-मेल कर मुख्यमंत्री से मिलने का आवेदन किया था,
पर मुख्यमंत्री ने उनके आवेदन को ठुकरा दिया था. मुख्यमंत्री का कहना था कि पहले अपोलो अस्पताल चिकित्सा व्यवस्था चालू रखने व संजय राय की मौत की जांच में सहयोग करे. इ-मेल द्वारा आवेदन ठुकराये जाने के बाद अपोलो प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर उनसे मिलने के लिए समय देने का आवेदन किया. अंत में मुख्यमंत्री ने उनके आवेदन को स्वीकार कर लिया. अब यह बैठक मंगलवार को होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement