रानीगंज. रानीगंज गल्र्स कॉलेज में एनएसएस आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के नहीं पहुंचने पर आयोजक एवं गल्र्स कॉलेज की छात्रओं में मायूसी है. उल्लेखनीय है कि रानीगंज गल्र्स कॉलेज एनएसएस एवं माल्या हेरिटेज सोसाइटी सीआरसोल के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज प्रांगण में ‘राष्ट्रीय एकता एवं संकट में एनएसएस की भूमिका एवं दायित्व’ पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है.
प्राचार्य छवि दे ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण राज्यपाल का हैलीकॉप्टर पानागढ़ से ही लौट गया. दूसरी ओर कार्यक्र म में श्रम मंत्री मलय घटक एवं आसनसोल नगर निगम के मेयर सह कॉलेज के प्रबंधकीय कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी के उपस्थित ना होने के कारण भी छात्र-छात्रएं निराश हो गये. सेमिनार का उद्घाटन काजी नजरूल विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती ने दीप जलाकर किया. सेमिनार में एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक सरिता पटेल, अहमदाबाद के एनएसएस के निदेशक कमल कौर, राज्य एनएसएस के प्रमुख रामप्रसाद भट्टाचार्य के अलावा रानीगंज टीडीबी कॉलेज प्राचार्य डॉ आशीष कुमार दे, मालिया हेरिटेज सोसाइटी की सचिव अनुराधा माल्या सर्राफ, गल्र्स कॉलेज प्राचार्य छवि दे ने वक्तव्य रखे.
काजी नजरूल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर साधन चक्रवर्ती ने कहा कि छात्रओं को स्वयं को जानने के लिये खुद के भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए एनएसएस से बेहतर प्लेटफॉर्म और नहीं हो सकता है. इसके माध्यम से वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकती है.
सरिता पटेल ने कहा कि जब-जब राष्ट्रीय आपदा आयी है एनएसएस महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने कहा कि एनएसएस के सदस्यों को अपने आप को प्राकृतिक आपदा से जूझने के लिये 24 घंटे तैयार रखना होगा. उन्होंने बताया कि कोलकाता में एक लाख एनएसएस स्वयंसेवी है, जो लगातार कार्य कर रहे हैं. मौके पर राज्य के विभिन्न कॉलेजों के एनएसएस विभाग ने 10 स्टॉल लगाये थे.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर चलाया साक्षरता अभियान
पानागढ़ : राष्ट्रीय पथ सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में गुरुवार को बर्दवान शहर में एनसीसी फोर्ट बटािलयन ने साक्षर अभियान चलाया. इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को सचेत व जागरुक किया गया. सड़क पार करते समय विभिन्न नियमों की जानकारी इस दौरान दी गयी.
मौके पर एनसीसी के अधिकािरयों के अलावा राज्य तथा ट्रैफिक पुलिस के लोग उपस्थित थे. साधारण लोगों ने भी साक्षर अभियान में भाग लिया. सुरक्षा को लेकर मौके पर मौजूद लोगों को एनसीसी के अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. कार्यक्रम में पहुंचे स्कूली छात्र-छात्राओं को भी सड़क पार करते समय नियमों की अनदेखी न करने की सलाह दी गयी. नजर हटी, दुर्घटना घटी की कहावत को भी समझया गया. विषय को लेकर लोगों को कई तरह की और जानकारियां दी गईं तथा सिग्नल के विषय में भी बताया गया.
सड़क सुरक्षा सप्ताह पर नेत्र जांच शिविर लगाया
पानागढ़. बर्दवान जिला पुलिस ने गुरुवार को शहर के उल्लास के पास सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन िकया. वार्षिक राष्ट्रीय पथ सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में आयोिजत शिविर में सैकड़ों की तादाद में बस व ट्रक चालकों ने नेत्र जांच करायी.
मौके पर जिला पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. चिकित्सक व उनके कर्मी भी इस नेक कार्य में लगे हुये थे. आंखों की जांच के साथ ही मौके पर पहुंचे चालकों को वार्षिक राष्ट्रीय पथ सुरक्षा सप्ताह के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई व सड़क सुरक्षा को लेकर नियमों से अवगत कराया गया.