14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैलेंट कॉन्टेस्ट आज से, राज्यपाल करेंगे उदघाटन

कोलकाता़ : तकनीिक शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में 52 वर्षों के अधिक समय से नेशलन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नीकल टीचरर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (एनआईटीटीटीआर), कोलकाता ने अपनी गुणवत्ता का रिकॉर्ड बनाया है़ संस्था ने भारत सरकार द्वारा शुरु किये गये कौशल भारत मिशन को आगे बढ़ाने का दायित्व बखूबी निभाया है़ इसी के तहत दो […]

कोलकाता़ : तकनीिक शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में 52 वर्षों के अधिक समय से नेशलन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नीकल टीचरर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (एनआईटीटीटीआर), कोलकाता ने अपनी गुणवत्ता का रिकॉर्ड बनाया है़
संस्था ने भारत सरकार द्वारा शुरु किये गये कौशल भारत मिशन को आगे बढ़ाने का दायित्व बखूबी निभाया है़ इसी के तहत दो दिवसीय राष्ट्रीय नवपरिवर्तन प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान परिसर में किया गया है, जिसका उदघाटन पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केशरीनाथ त्रिपाठी करेंगे. इसकी जानकारी एनआईटीटीटीआर के निदेशक फाल्गुनी गुप्ता ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता कार्यक्रम को सर दोराबजी टाटा द्वारा प्रायोजित किया गया है जिसमें देश भर के 15 राज्यों व एक संघीय राज्यों की 47 टीम भाग लेंगी़ उन्होंने बताया यह प्रतियोगिता इंजीनियरिंग के तीन पारंपरिक शाखाओ सिविल, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रिकल एंड मिकेनिकल से आयीं 47 टीमों काे पांच-पांच के समूह में विभाजित कर सात अलग-अलग प्रोजेक्ट पर मॉडल तैयार करने को दिया गया है़
प्रतिभागियों द्वारा कम लगात पर बनाये गये उपकरणों को प्रदर्शित किया जायेंगा़ इन उपकरणों की कोलकाता व दूसरे राज्यों से आये प्रोजेक्ट मैनेजर जांच करेंगे़ प्रथम आनेवालों को 50 हजार, दूसरा स्थान पालेवाले को 35 हजार व तीसरा स्थान पालेवाले को 25 रुपये प्रदान किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें