कोलकाता : राज्य मंत्रिमंडल में हल्का रद्दोबदल किया गया है. गायक से राजनेता बने इंद्रनील सेन को सूचना व संस्कृति विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही वह पहले की तरह पर्यटन विभाग के राज्य मंत्री की जिम्मेदारी भी संभालते रहेंगे. श्री सेन पहले भी सूचना व संस्कृति विभाग के राज्य मंत्री रह चुके हैं. छह महीने पहले उन्हें
यहां से हटा कर पर्यटन विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया था. सूचना व संस्कृति मंत्रालय बेहद महत्वपूर्ण विभाग है. इसकी कमान स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों में है. इसलिए इस मंत्रालय में किसी ऐसे व्यक्ति को राज्य मंत्री बनाये जाने का विचार किया जा रहा था, जिसे पहले भी विभाग का अनुभव हो आैर वह सही से विभाग को समय दे पाये. इसलिए इंद्रनील सेन को दोबारा यहां लाया गया है.