13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ मंत्रियों के विभाग बदले

कोलकाता : राज्य मंत्रिमंडल में हल्का रद्दोबदल किया गया है. गायक से राजनेता बने इंद्रनील सेन को सूचना व संस्कृति विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही वह पहले की तरह पर्यटन विभाग के राज्य मंत्री की जिम्मेदारी भी संभालते रहेंगे. श्री सेन पहले भी सूचना व संस्कृति विभाग के राज्य मंत्री […]

कोलकाता : राज्य मंत्रिमंडल में हल्का रद्दोबदल किया गया है. गायक से राजनेता बने इंद्रनील सेन को सूचना व संस्कृति विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही वह पहले की तरह पर्यटन विभाग के राज्य मंत्री की जिम्मेदारी भी संभालते रहेंगे. श्री सेन पहले भी सूचना व संस्कृति विभाग के राज्य मंत्री रह चुके हैं. छह महीने पहले उन्हें

यहां से हटा कर पर्यटन विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया था. सूचना व संस्कृति मंत्रालय बेहद महत्वपूर्ण विभाग है. इसकी कमान स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों में है. इसलिए इस मंत्रालय में किसी ऐसे व्यक्ति को राज्य मंत्री बनाये जाने का विचार किया जा रहा था, जिसे पहले भी विभाग का अनुभव हो आैर वह सही से विभाग को समय दे पाये. इसलिए इंद्रनील सेन को दोबारा यहां लाया गया है.

इसके साथ ही असीमा पात्रा को भूमि व भूमि सुधार विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है. इससे पहले वह तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग संभाल रही थीं. उन्हें स्वपन देवनाथ की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है. यह विभाग भी मुख्यमंत्री के ही हाथों में है. स्वपन देवनाथ एकसाथ भूमि व भूमि सुधार के अलावा, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम (एमएसएमइ), वस्त्र व पशु संसाधन विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. पशु संसाधन विकास मंत्रालय के स्वाधीन राज्य मंत्री थे. उन पर काम के अत्यधिक बोझ को देखते हुए उनसे भूमि व भूमि सुधार मंत्रालय ले कर असीमा पात्र को सौंपा गया है. इसके साथ ही एमएसएमइ विभाग के सचिव राजीव सिन्हा को भारी ‍उद्योग विभाग के सचिव की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें