वहीं, दुलाल कर ने भी कहा कि वह उस समय विधानसभा में नहीं थे. कांग्रेस विधायक दल के उपनेता नेपाल महतो ने कहा कि उन्होंने सचिव से पूछा कि उन लोगों को क्यों बुलाया गया है? क्या वे लोग आरोपी हैं? विधानसभा सचिव ने कहा कि उन लोगों ने केवल कुछ विधायकों को बुलाया है.
उनमें से वह एक हैं. श्री महतो ने कहा कि जब तक वे लोग विधानसभा में थे, उस समय तक माइक्रोफोन ठीक था. उन्होंने जानकारी दी कि विधानसभा अध्यक्ष ने अब्दुल मन्नान के निलंबन का आदेश दिया था, लेकिन विधायक प्रतीमा रजक को क्यों सुरक्षाकर्मी ने बाहर निकाला. विधायक अपूर्व सरकार ने कहा कि जब अब्दुल मन्नान अस्वस्थ हो गये थे, उस समय भी उन्होंने हरा बटन दबा कर अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की थी. उस समय माइक्रोफोन काम कर रहा था. उन्होंने अाशंका जतायी कि उन लोगों को फंसाने के लिए जानबूझ कर माइक को खराब किया गया, ताकि उन लोगों को फंसाया जा सके. उन्होंने विधायक प्रतीमा रजक को विधानसभा से बाहर निकालने का भी मुद्दा उठाते हुए सचिव का ध्यान आकर्षित किया.