प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2014 में हेस्टिंग्स इलाके में एक कार के धक्के से रिया साहा नामक एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई थी. इसके बाद उन्होंने बीमा कंपनी के खिलाफ मुआवजे का केश दर्ज किया था.
मुआवजा देने के पहले कंपनी ने जांच शुरू की तो पता चला कि कागजात में बारासात से इस कार का रजिस्ट्रेशन किये जाने की जानकारी थी, लेकिन बारासात रजिस्ट्रेशन दफ्तर से पचा चला कि इस कार का रजिस्ट्रेशन यहां नहीं किया गया है. यह कागजात पूरी तरह से नकली है. इस जानकारी के बाद कार मालिक के खिलाफ बीमा कंपनी के अधिकारी देबजीत राय ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.