13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने बंगाल के पर्यटकों को लुभाया

कोलकाता : टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के कंट्री मैनेजर (इंडिया एवं गल्फ) निशांत काशिकर ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य के लोगों का झुकाव अंतरराष्ट्रीय यात्रा की ओर बढ़ा है. ऑस्ट्रेलिया पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है. पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया जानेवाले बंगाल के पर्यटकों की संख्या 7100 थी. इसमें पिछले वर्ष […]

कोलकाता : टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के कंट्री मैनेजर (इंडिया एवं गल्फ) निशांत काशिकर ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य के लोगों का झुकाव अंतरराष्ट्रीय यात्रा की ओर बढ़ा है. ऑस्ट्रेलिया पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में उभरा है. पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया जानेवाले बंगाल के पर्यटकों की संख्या 7100 थी. इसमें पिछले वर्ष की तुलना में 29 फीसदी का इजाफा हुआ है. इन पर्यटकों ने ऑस्ट्रेलिया में लगभग 145 करोड़ रुपये खर्च किये. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के पर्यटक सेल्फ ड्राइव हॉलीडेज, कलनरी टूरिज्म, क्रूजेस, सॉफ्ट एडवेंचर, सांस्कृतिक शो तथा शॉपिंग एक्सकर्शन आदि का चयन करते हैं.
उन्होंने कहा कि टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया का ऑनलाइन ट्रेनिंग प्लेटफार्म में वर्तमान में 350 से अधिक एजेंट पश्चिम बंगाल से पंजीकृत हैं. उन्होंने कहा कि भारत से सितंबर 2016 को समाप्त हुए वर्ष के दौरान कुल 2,56000 पर्यटक ऑस्ट्रेलिया गये. इसे 2017 में 2,75,000 करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा फिलहाल ऑस्ट्रेलिया जानेवाले भारतीय पर्यटक ऑस्ट्रेलिया में नंबर नौ पर हैं. 2020 तक भारत को टॉप पांच की सूची के अंतर्गत लाने का लक्ष्य रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें