13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक की पीट कर की हत्या

चार आरोपी गिरफ्तार कोलकाता : सॉल्टलेक के महिषबथान इलाके में सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान इलाका वासियों ने एक गाड़ी चालक की सामूहिक पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. विधाननगर इलेक्ट्रॉनिक्स थाना की पुलिस ने इस मामले में तीन महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक का नाम तापस माइती […]

चार आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता : सॉल्टलेक के महिषबथान इलाके में सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान इलाका वासियों ने एक गाड़ी चालक की सामूहिक पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. विधाननगर इलेक्ट्रॉनिक्स थाना की पुलिस ने इस मामले में तीन महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक का नाम तापस माइती (39) था. जानकारी के अनुसार, महिषबथान पोलेनाइट इलाके में प्रतिमा विर्सजन से पहले मुहल्ला वासियों ने एक शोभायात्रा निकाली थी.
तापस के मेटाडोर पर डीजे लगाया गया था. उसके आगे चल रहे एक अन्य वाहन पर सरस्वती प्रतिमा रखी गयी थी. अचानक तापस की गाड़ी रूक गयी. इस बात पर शोभायात्रा में शामिल लोगों से उसकी बहस हो गयी. आरोप है कि लोगों ने तापस की पिटाई कर दी. इसके बाद वह विसर्जन में अागे ना जाकर गाड़ी वापस लेकर चला आया. घर आने पर उसने पाया कि मोबाइल गायब है.
वह मोबाइल खोजने के लिए फिर विसर्जन स्थल पर चला गया. आरोप है कि उसे देखकर आयोजक भड़क गये और डंडा और बांस से पीटने लगे. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे न्यूटाउन स्थित एक नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. तापस की बेटी पंपा माइती ने बताया कि कालीपूजा में उसके पिता से एक हजार रुपया चंदा मांगा गया था. चंदा नहीं देने से इलाकावासी नाराज थे.
पुरानी शत्रुता के कारण ही उन्होंने पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी. विधाननगर इलेक्ट्रॉनिक्स थाना की पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें