Advertisement
पेट्रोल पंपों पर कम तेल देने का आरोप
कोलकाता. नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (एटक) के राष्ट्रीय सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि पेट्रोल पंपों में तेल देने में घोटाला किया जा रहा है. इस बाबत विभिन्न टैक्सी चालकों, मेटाडोर व मिनीडोर चालकों ने शिकायत की है. उनका कहना है कि तेल मापने में गड़बड़ी की जा रही है. […]
कोलकाता. नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (एटक) के राष्ट्रीय सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि पेट्रोल पंपों में तेल देने में घोटाला किया जा रहा है. इस बाबत विभिन्न टैक्सी चालकों, मेटाडोर व मिनीडोर चालकों ने शिकायत की है. उनका कहना है कि तेल मापने में गड़बड़ी की जा रही है. इसकी शिकायत करने पर वे मानने के लिए तैयार नहीं है.
इस बाबत राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडेय, राज्य के पुलिस महानिदेशक सुरजीत पुरकायस्थ, कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार सहित अन्य को पत्र प्रेषित किया जायेगा.
श्री श्रीवास्तव ने कम तेल देने वाले पेट्रोल पंपों के खिलाफ कार्रवाई करने और उनका लाइसेंस रद्द करने की मांग की. उन्होंने कहा कि विभिन्न तेल कंपनियों के राज्य स्तरीय को-ऑर्डिनेटर का भी ध्यान इस ओर आकर्षित करायेंगे. बताया कि पहले से पंजीकृत टैक्सी चालकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा का प्रमाणपत्र आठ फरवरी से यूनियन कार्यालय में दिया जायेगा. इसी के साथ ही नये टैक्सी चालकों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा देने के लिए पंजीकरण का भी काम भी शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement