इसलिए रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाये. इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को दंडित भी किया जाएगा.
महाप्रबंधक सुबह 10 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंचे. स्टेशन परिसर, रनिंग रूम और टिकट काउंटर का निरीक्षण किया. इसके बाद मैकेनाइज लांड्री और ओआरएच की आधारशीला रखी. इसके बाद 10:20 बजे एलसी गेट नंबर 10/ सी और घोगा स्टेशन के एलसी गेट नंबर आठ का निरीक्षण किया. दोपहर 12 बजे साबेहगंज स्टेशन पहुंचे. स्टेशन परिसर, रनिंग रूम, एआरटी, बुकिंग लॉबी, नार्थ कॉलोनी और रेलवे हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. वह हावड़ा स्टेशन से सोमवार की देर रात विशेष गाड़ी से मालदा मंडल पहुंचे थे. उनके साथ मालदा मंडल के प्रबंधक और पूर्व रेलवे के विभिन्न विभाग के मुख्य अधिकारी भी थे.