कोलकाता. गणतंत्र दिवस को लेकर कोलकाता पुलिस की तरफ से 26 जनवरी के पहले ही महानगर में सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त कर दी गयी है. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) अतिरिक्त प्रभार (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि महानगर में बुधवार शाम से ही 19 डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में कुल चार हजार पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे महानगर में 10 बंकर, छह बुलेट प्रुफ मोरचा, 10 वाच टावर, तीन क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) वैन, सात रिवर ट्रैफिक पेट्रोल टीम के साथ 11 एचआरएफएस (हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड), 14 एंबुलेंस और 11 पुलिस असिसटेंट बूथ से निगरानी की जा रही है. थल मार्ग के अलावा जल मार्ग में भी पुलिसकर्मी सुरक्षा की ड्यूटी में जुटे हैं.
महानगर के प्रमुख पर्यटन स्थल, प्रमुख धार्मिक स्थलों के अलावा बड़े बाजारों में भी सफेद पोशाक में पुलिस की टीम बुधवार शाम से तैनाती रहेगी. लालबाजार की तरफ से भी सफेद पोशाक में गुप्तचर विभाग की टीम संदिग्धों पर निगरानी कर रही है. प्रत्येक होटल, गेस्ट हाउस व लॉज के मालिक को सटिक पहचान पत्र दिखाये बिना कमरा नहीं देने को कहा गया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर महानगर में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रखी गयी है.