संबंधित विभाग के हस्तक्षेप के बाद इस मुद्दे पर त्रिपक्षीय बैठक हुई, जिसमें मिल खोलने पर सहमति बनी. सोमवार की सुबह स्थानीय विधायक के नेतृत्व में एक सभा की गयी, जिसमें एमएमआइसी गौतम चाैधरी, पार्षद बापी मन्ना समेत अन्य लोग मौजूद थे. खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि मिल खुल गयी है लेकिन उत्पादन मंगलवार से शुरू होगा. मिल बंद होने से बिहार और उत्तर प्रदेश के कई श्रमिक बेरोजगार हो गये थे. यह दुखद था. मिल खुलवाना मेरे लिए एक चुनौती थी. विधानसभा में मैंने आवाज उठायी आैर आखिरकार जीत श्रमिकों की हुई. मिल खोलने के लिए मैं प्रबंधन को बधाई देता हूं.
सभा को संबोधित करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि बहुत जल्द उत्तर हावड़ा में क्रिकेट व फुटबॉल के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोला जायेगा. इस सेंटर में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. सेंटर के लिए जगह की तलाश की जा रही है.